Samachar Nama
×

आज इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, व्यापार में मिलेगी खूब तरक्की

Tuesday lord hanuman puja vidhi for money success business growth

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन श्रीराम भक्त हनुमान जी को समर्पित है इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना करने का विधान है हनुमान जी को कलयुग का देवता माना गया है इन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है भगवान अपने भक्तों के हर संकटर हर लेते हैं मान्यता है कि जिस घर में रामायण का पाठ पूरे मन से होता है

Tuesday lord hanuman puja vidhi for money success business growth

वहां हनुमान जी जरूर उपस्थित होते हैं कहा जाता है कि अगर पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ मंगलवार के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना की जाए तो कारोबार की समस्या, तनाव, नौकरी आदि की परेशानियों को दूर किया जा सकता है तो आज हम आपको भगवान हनुमान की पूजन विधि के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Tuesday lord hanuman puja vidhi for money success business growth

जानिए अचूक उपाय-
कारोबार में तरक्की नहीं हो रही है बिजनेस मंद पड़ा है तो ऐसे में आप मंगलवार के दिन संकट मोचन श्री हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके सामने सुंदरकांड का पाठ पूरी निष्ठा के साथ करें। ऐसा लगातार 11 मंगलवार तक करें। इससे व्यापार में खूब तरक्की होगी और बिगड़े काम भी बन जाएंगे। वही आज के दिन श्री हनुमान जी को सिंदूर का चोला अर्पित करना लाभकारी माना जाता है ऐसा करने से मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव कम किया जा सकते है साथ ही आर्थिक परेशानियां भी दूर हो सकती है आज के दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को चोला अर्पित कर सकते हैं।

Tuesday lord hanuman puja vidhi for money success business growth

 मान्यताओं के मुताबिक आज के दिन कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर श्री हनुमान जी की पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ आरती व पूजन करें। ऐसा करने से भय से मुक्ति मिल जाती है मन शांत बना रहता है और तनाव भी दूर हो जाता है। नौकरी में आ आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो घर में हनुमान जी को पीले रंग के वस्त्र पहने हुई तस्वीर लगाएं ऐसा करने से सकारात्मकता पैदा होती है और काम काज में मन लगा रहा है नौकरी में आने वाली दिक्कतें भी दूर हो जाती है। 


Tuesday lord hanuman puja vidhi for money success business growth

Share this story