Samachar Nama
×

आज इस विधि से करें हनुमान पूजा, दूर होगी सारी विपत्ति

Tuesday puja lord hanuman worship method and significance 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः आज मंगलवार का दिन है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना को समर्पित होता है इस दिन बजरंगबली की पूजा पाठ करना उत्तम मान जाता है भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए इस दिन विधि विधान से पूजा आराधना करते हैं और उपवास भी रखते हैं

Tuesday puja lord hanuman worship method and significance 

मान्यता है कि अगर मंगलवार के दिन पूरी निष्ठा भाव से हनुमान पूजा और उपाय किए जाए तो जीवन की सारी समस्याओं का अंत हो जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा हनुमान पूजन की विधि और उपाय के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Tuesday puja lord hanuman worship method and significance 

जानिए हनुमान पूजन की विधि-
आपको बता दें कि मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके किसी भी पास के हनुमान मंदिर में जाएं हनुमान जी को लाल रंग के पुष्प अर्पित कर चमेली के तेल में दीपक जलाएं फिर आसन लगाकर बैठ जाए और विधिवत हनुमान पूजा करें उसके बाद सुंदरकांड का पाठ करें इसका पाठ समाप्त होने के बाद हनुमान चालीसा, बजरंगबाण का पाठ करने के बाद हनुमान जी की आरती करें ऐसा करने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों के सभी दुखों को दूर कर उनकी मनोकामना को पूर्ण करते है।

Tuesday puja lord hanuman worship method and significance 

वही जो लोग आज के दिन व्रत रखते हैं वो इस दिन सुबह और शाम दोनों समय हनुमान जी की आराधना करें जो भक्त इस दिन हनुमान जी की पूजा  करते हैं उन्हें सम्मान, बल, साहस और पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है ऐसे लोगों के जीवन में आने वाले सभी संकट बजरंगबली दूर करते हैं आपको बता दें कि हनुमान पूजा में हमेशा ही साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए वरना वरना व्रत पूजन का पूर्ण फल भक्तों को प्राप्त नहीं होता है इस दिन पूजा और व्रत रखने से आर्थिक तंगी भी दूर होती है। 


Tuesday puja lord hanuman worship method and significance 

Share this story