
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूजा पाठ के कई सारे तरीके और नियम बताए गए है इन्हीं में से एक हवन की परंपरा है जो ईश्वर पूजा को समर्पित है धार्मिक तौर पर हवन पूजन करवाना शुभ माना जाता है मान्यता है कि घर में हवन करने से नकारात्मकता का नाश हो जाता है और वातावरण भी शुद्ध और सकारात्मकता से भर जाता है ज्योतिषशास्त्र में किसी भी शुभ कार्य व पूजा पाठ के अवसर पर हवन करना अति उत्तम बताया गया है
इससे पूजा का पूर्ण फल मिलता है हवन के लिए जिन सामग्रियों की जरूरत होती है उसे बेहद जरूरी माना जाता है हवन के बाद बची हुई राख को बेहद उपयोगी बताया गया है हवन की राख से ज्योतिष में कुछ अचूक और आसान उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से घर में बरकत होने लगती है और लक्ष्मी कृपा से धन बरसता है नकारत्मकता का नाश हो जाता है और सकारात्मकता का पूरे घर में संचार होता है तो आज हम आपको हवन की राख से जुड़ा उपाय बता रहे हैं जो आपकी हर परेशानी का हल करेगा तो आइए जानते हैं।
जानिए हवन की राख से जुड़ा उपाय—
वास्तु और ज्योतिष अनुसार हवन की राख का प्रयोग घर की नकारात्मकता को दूर करने व प्रवेश से रोकने के लिए किया जा सकता है हवन की राख को फेंकने की बजाय उसे कारोबार क्षेत्र पर या फिर घर के चारों ओर छिड़कने से घर में मौजूद सभी तरह की नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाता है वही ज्योतिषशास्त्र में नजर उतारने के लिए हवन की राख का प्रयोग किया जाता है अगर घर के किसी सदस्य को नजर दोष लगी है और इससे छुटकारा चाहते हैं
तो हवन की राख का टीका लगाया जाता है ऐसा करने से बुरी नजर दूर होती है और नजर दोष से भी राहत मिल जाती है। वही धन दौलत में वृद्धि और बरकत के लिए हवन के बाद राख को संभालकर रख दें इस राख के ठंडी होने के बाद उसे लाल रंग के वस्त्र में बांधकर धन रखने वाली जगह या फिर तिजोरी में रख दें मान्यता है कि इस उपाय से धन में बरकत होने लगती है और पैसों से जुड़ी हर समस्या का समाधान हो जाता है।