Samachar Nama
×

काली हल्दी का ये चमत्कारी टोटका दूर करेगा आर्थिक तंगी, दिनों-रात बढ़ेगा कारोबार

Black turmeric benefits black turmeric tricks 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर घर की रसोई में हल्दी का प्रयोग मसालों के तौर पर किया जाता है और ये बड़ी आसानी से मिल भी जाती हैं हल्दी दो तरह की होती हैं पीली और काली हल्दी। ज्योतिषशास्त्र में भी हल्दी से जुड़े कई टोटके बताए गए हैं माना जाता है कि काली हल्दी धन से जुड़ समस्या को दूर करने में सहायक होती हैं शायद यही कारण है कि काली हल्दी को चमत्कारी माना जाता है काली हल्दी के टोटके किस तरह से किए जाते हैं इसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Black turmeric benefits black turmeric tricks 

आपको बता दें कि गुरु पुष्प नक्षत्र में काली हल्दी को सिंदूर में रखकर किसी लाल वस्त्र में लपेट लें। फिर इसमें कुछ सिक्कें भी रखें। इसके बाद इसे धूप दीपक दिखाकर धन रखने वाले स्थान या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन में वृद्धि होने लगती हैं। वही अगर जन्म कुंडली में गुरु और शुक्र की पीड़ा है साथ ही जिसकी वजह से धन आने में रुकावटें आ रही हैं तो ऐसे में किसी महीने के शुक्लपक्ष के पहले गुरुवार को काली हल्दी को पीसकर इसका तिलक लगाएं।

Black turmeric benefits black turmeric tricks 

ऐसा करने से शनि और गुरु की पीड़ा से मुक्ति मिलती है और धन का आवक बना रहता हैं वही अगर धन आकर भी पास में टिकता नहीं है या अनावश्यक पैसा बर्बाद होता रहता है तो इसे दूर करने के लिए शुक्लपक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर और सिंदूर मिलाकर माता लक्ष्मी के चरणों में रख दें। इसके बाद इसे तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन रुका रहता हैं। 

Black turmeric benefits black turmeric tricks 

अगर कारोबार में लगातार गिरावट आ रही है ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए शुक्लपक्ष के पहले गुरुवार के दिन पीले वस्त्र में 11 काली हल्दी की गांठ, 11 शुद्ध किए हुए गोमती चक्र, चांदी का सिक्का और 11 कौड़ियों को किसी वस्त्र में बांधकर 108 बार 'ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः' का पाठ कर इसे कारोबार वाले स्थान पर रखें। ऐसा करने से बिजनेस में आर्थिक उन्नति होने लगती हैं। 


Black turmeric benefits black turmeric tricks 

Share this story