Samachar Nama
×

मंगलवार व्रत में न हो कोई चूक इसलिए जान लें जरूरी नियम

Tuesday fast rules and importance

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: धार्मिक तौर पर हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है वही मंगलवार का दिन हनुमान पूजा के लिए उत्तम माना गया है इस दिन भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा करते हैं और व्रत भी रखते हैं मान्यता है कि हनुमान कृपा जिस पर हो जाती है उसके सभी संकट व कष्ट दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है

Tuesday fast rules and importance

ऐसे में अगर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत पूजन कर रहे हैं तो इससे जुड़े नियम जान लेना जरूरी है तभी आपको व्रत पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होगा। तो आज हम आपके लिए लेकर आए है मंगलवार व्रत से जुड़े नियम, तो आइए जानते हैं। 

Tuesday fast rules and importance

मंगलवार व्रत से जुड़े नियम—
अगर आप मंगलवार का व्रत शुरू करना चाहते हैं तो किसी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से व्रत का आरंभ कर सकते हैं व्रत 21, 45 या 51 मंगलवार तक किए जा सकते हैं इतने व्रत के बाद भक्त व्रत का उद्यापन कर सकते हैं। वही मान्यता है कि मंगलवार व्रत में नमक का सेवन न करें इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए इसे तोड़ना नहीं चाहिए। इस दिन दोनों समय का भोजन नहीं करना चाहिए। मंगलवार के व्रत के दौरान किसी भी व्यक्ति से धन का लेन देन भी नहीं करना चािहए इसे अच्छा नहीं माना जाता है। 

Tuesday fast rules and importance

शास्त्र अनुसार मंगलवार के दिन व्रत में संभव हो तो लाल रंग के वस्त्रों को धारण करें इसे शुभ बताया गया है इस दिन सुंदरकांड या बजरंगबाण का पाठ करना उत्तम होता है वही व्रत में शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए और सभी नियमों का पालन करना चाहिए। मंगलवार के व्रत में बजरंगबली को लाल रंग के पुष्प जरूर अर्पित करें वही अगर किसी जातक की कुंडली में मंगलदोष है तो उन्हें मंगलवार के दिन व्रत पूजन जरूर करना चाहिए ऐसा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है।  

Tuesday fast rules and importance

Share this story