Samachar Nama
×

वैवाहिक जीवन में रहता है तनाव, तो आज ऐसे करें शिव के अर्धनारीश्वर रूप की पूजा

Sawan somwar puja 2022 lord shiva ardhanarishwar pujan vidhi and importance

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म का सबसे पवित्र दिन श्रावण मास का सोमवार होता है जो कि आज यानी 25 जुलाई को पड़ा है भोलेनाथ की महिमा अलौकिक मानी जाती है शिव शंकर के कई रूप है जिनका उल्लेख धर्म पुराणों में किया गया है इन्हीं रूपों में से एक रूप है शिव शंकर का अर्धनारीश्वर रूप श्रावण मास के दूसरे सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ के अर्धनारीश्वर रूप की पूजा अर्चना करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, संतान सुख, विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती है व वैवाहिक जीवन में खुशहाल बना रहता है

Sawan somwar puja 2022 lord shiva ardhanarishwar pujan vidhi and importance

आपको बता दें कि शिव के इस अवतार में भगवान का आधा शरीर स्त्री और आधा पुरुष के रूप में है आज के दिन इस रूप की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में आने वाले तनाव दूर हो जाते है और सुख शांति व समृद्धि का आगमन होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा शिव के अर्धनारीश्वर स्वरूप की पूजन विधि के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Sawan somwar puja 2022 lord shiva ardhanarishwar pujan vidhi and importance
जानिए अर्धनारीश्वर स्वरूप की पूजन विधि-
आज यानी 25 जुलाई दिन सोमवार को श्रावण मास का दूसरा सोमवार व्रत किया जा रहा है इस दिन सूर्योदय से पूर्व भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करना चाहिए शिव शंकर के अर्धनारीश्वर रूप का ध्यान करते हुए देवी मां पार्वती की पूजा अर्चना करे। शिवलिंग पर चंदन, बेलपत्र, धतूरा और अक्षत अर्पित करें साथ ही साथ माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की चीजें अर्पित करें ऐसा करने से देवी मां प्रसन्न होती है।

Sawan somwar puja 2022 lord shiva ardhanarishwar pujan vidhi and importance

फिर षडोपशाचार से देवी मां गौरी और महादेव की पूजा करने के बाद उन्हें खीर का भोग जरूर लगाएं शिव के इस स्वरूप की पूजा करते समय शिव मंत्र का जाप करें 11 माला जाप करना बेहद ही लाभकारी माना जाता है सोमवार व्रत पूजन में अर्धनारीश्वर स्तोत्र का पाठ करने से पति पत्नी के रिश्तों में प्रेम बना रहता है और शिव शक्ति की संयुक्त कृपा प्राप्त होती है वही पूरे परिवार के साथ मिलकर भगवान शिव की आरती करें और फिर सभी में प्रसाद वितरण करें। 

Sawan somwar puja 2022 lord shiva ardhanarishwar pujan vidhi and importance

Share this story