ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूजा पाठ के साथ साथ दान पुण्य के कार्य को खास माना गया है वही इसमें गुप्त दान बेहद ही शुभ होता है धर्म शास्त्रों में दान को बहुत ही पुण्यकारी काम बताया है उस पर गुप्त दान को और भी अधिक महत्व दिया गया है दान पुण्य का फल केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि उसकी कई पीढ़ियों को मिलता है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि किन चीजों का दान गर्मी के मौसम में करना अच्छा माना जाता है तो आइए जानते हैं।

गर्मी के मौसम में पानी का दान करना सबसे अच्छा बताया गया है इसके लिए जल से भरे घड़े या ठंडे पेय दान करें प्याउ की व्यवस्था करें या राहगीरों को पानी शरबत पिलाएं ऐसा करना बहुत पुण्य देता है। फलों का दान करना भी इस मौसम में बहुत पुण्य देता है

जो लोग संतान पाना चाहते हैं, उन्हें इस मौसम में जरूरतमंदों को रस वाले फलों का दान करना चाहिए। ध्यान रहे कि फल हमेशा साबुत ही दान करें, फलों को काट कर किसी को न दें। वही कुंडली में अगर सूर्य मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब सफलता मिलती है मान सम्मान बढ़ता है सूर्य को मजबूत करने के लिए गुड़ का दान करना सबसे अच्छा तरीका है।

दही खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है गर्मी के दिनों में खासतौर पर दही छाछ का सेवन करने की सलाह दी जाती है इसके साथ साथ इस मौसम में मीठे दही का दान करना आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करेगा। गर्मी मे सत्तू का दान करना भी बहुत पुण्यदायी माना गया है इससे कुंडली में गुरु मजबूत होता है और इससे भाग्य में वृद्धि होती है और हर काम में सफलता मिलेगी।


