Samachar Nama
×

कल से शुरू हो रहा पौष का महीना, जानिए इस माह से जुड़े जरूरी नियम

paush month 2022 date time and paush maas niyam

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिदू धर्म में वैसे तो हर माह को महत्वपूर्ण बताया गया है लेकिन पौष का महीना इन सभी में खास होता है धार्मिक पंचांग के अनुसार इस साल पौष मास का आरंभ कल यानी 9 दिसंबर दिन शुक्रवार से हो रहा है ये पंचांग का दसवां महीना माना जाता है इस महीने में पिंडदान, श्राद्ध कर्म, तर्पण आदि करना उत्तम होता है पितरों की आत्मा की शांति के लिए दान धर्म और अनुष्ठान करने और पितृदोष को दूर करने के लिए इस माह कई तरह के उपाय व पूजन भी किए जाते हैं

paush maas 2022 do and do noapaush month 2022 date time and paush maas niyamt do these things during paush month

पौष का महीना सूर्यदेवता की पूजा अर्चना को समर्पित किया गया है इस महीने सूर्य भगवान की आराधना करने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है ज्योतिषशास्त्र में इस महीने से जुड़े कई नियम बताए गए है जिनका पालन करना जरूरी होता है वरना व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तो आज हम आपको इन्हीं नियमों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

paush month 2022 date time and paush maas niyam

पंचांग के अनुसार पौष के महीने का आरंभ कल यानी 9 दिसंबर से हो रहा है जो 7 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। इस बीच मासिक शिवरात्रि 21 दिसंबर और पौष अमावस्या 23 दिसंबर को पड़ेगी। इस माह को पवित्र माना गया है इस महीने श्राद्ध तर्पण व पिंडदान किया जाता है लेकिन मांसाहार या शराब का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना पितृगण नाराज हो सकते हैं और जीवन में कई तरह की मुसीबतें भी आती है।

paush month 2022 date time and paush maas niyam

इस माह में बैंगन, मूली, मसूर दाल, फूल गोभी, उड़द दाल नहीं खाना चाहिए ये सेहत पर बुरा असर डालते हैं इस महीने चीनी खाने से भी परहेज करना चाहिए वही आप पौष मास में गुड़ का सेवन करसकते हैं पौष के महीने में 16 दिसंबर से खरमास आरंभ हो जाएगा। खरमास के दिनों में किसी भी तरह का शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है ऐसे में 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक इन कार्यों को भूलकर भी न करें वही मकर संक्रांति के बाद से ही शुभ कार्य फिर से आरंभ हो जाएंगे। इस माह सूर्य साधना उत्तम फल प्रदान करती है। 

paush month 2022 date time and paush maas niyam

Share this story