Samachar Nama
×

नीम के इन चमत्कारी उपायों से दूर करें कुंडली के शनि और राहु-केतु दोष

neemremedies and neem tree benefits

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पेड़ पौधों को बेहद शुभ माना जाता है और इनकी पूजा भी होती है लेकिन नीम का पेड़ बेहद चमत्कारी और असरकारी होता है नीम का उपयोग कई तरह के धार्मिक और ज्योतिषीय उपायों व कार्यों में किया जाता है ज्योतिषशास्त्र की मानें तो इसका प्रयोग ग्रहों को शांत करने में भी होता है खासकर अगर किसी जातक की कुंडली में शनि, राहु केतु और मंगल का कोई दोष है

neemremedies and neem tree benefits

तो इनकी शांति के लिए नीम बेहद प्रभावशाली साबित होता है इसके अलावा नीम के उपाय करने से सुख, समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है और जीवन की परेशानियां दूर हो जाती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा नीम से जुड़े चमत्कारी उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

neemremedies and neem tree benefits

जानिए नीम से जुड़े असरकारी उपाय—
अगर किसी जातक की कुंडली में शनिदोष है तो इससे राहत पाने के लिए नीम का उपाय किया जा सकता है घर के बाहर नीम का पेड़ लगाने से कुंडली में शनि की दशा ठीक हो जाती है नीम की लकड़ी से हवन करने से भी शनि की कृपा मिलती है। मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए नीम का उपाय किया जा सकता है इसके लिए रोजाना नीम के पेड़ की पूजा करें मंगलवार के दिन नीम के पेड़ पर जल चढ़ाने और चमेली के तेल का दीपक जलाने से मंगलदोष दूर हो जाता है।

neemremedies and neem tree benefits

अगर घर में नकारात्मकता बनी रहती है जिसके कारण आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में घर के बाहर नीम का पौधा लगाएं मान्यता है कि इससे नकारात्मकता बाहर चली जाती है और सकारात्मकता का संचार होता है। कारोबार में तरक्की पाने के लिए और दिक्कतों को दूर करने के लिए रोजाना सुबह स्नान के बाद नीम की विधिवत पूजा करें ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और कारोबार से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाती है। 

neemremedies and neem tree benefits

Share this story