Samachar Nama
×

गुरुवार के दिन हल्दी का पौधा लगाने से होता है लाभ, घर में बनी रहती हैं बरकत

Vastu tips for plants know turmeric plant benefits this bring good luck and prosperity

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पेड़ पौधे को विशेष माना जाता है वही घर में पौधा लगाने के साथ साथ अगर वास्तु का ध्यान भी रखा जाए, तो इससे घर तो सुंदर बनता है साथ ही घर में खुशहाली भी आती हैं वास्तु में कई पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में लगाने से नकारात्मक शक्ति का नाश होता है और सकारात्मकता आती है वास्तु में कई ऐसे पौधें का जिक्र किया गया है जिन्हें लगाने से सुख समृद्धि का आगमन होता है साथ ही उससे संबंधित ग्रह भी मजबूत होते हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Vastu tips for plants know turmeric plant benefits this bring good luck and prosperity

वास्तु के इन पौधों को सही दिशा में लगाने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है ऐसा ही एक पौधा हल्दी का है वास्तु अनुसार घर में हल्दी का पौधा लगाना शुभ होता है इससे घर में सुख समृद्धि के साथ परिवार के लोगों के बीच रिश्ते भी मजबूत होते हैं। धार्मिक रूप से भी हल्दी का पैधा बेहद ही महत्वपूर्ण होता है

Vastu tips for plants know turmeric plant benefits this bring good luck and prosperity

इसे घर में लगाने से कुंडली में कमजोर बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है साथ ही घर से नकारात्मकता बाहर हो जाती हैं वही कहते हैं कि हल्दी की माला से किसी भी मंत्र का जाप करना बेहद फलदायी होता है इतना ही नहीं, भगवान श्री गणेश जी की कृपा से विलक्षण बुद्धि की प्राप्ति होती हैं। कहते हैं कि हल्दी के पौधे की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती हैं। 

Vastu tips for plants know turmeric plant benefits this bring good luck and prosperity

वही घर परिवार में प्रेम बनाए रखने के लिए हल्दी के पौधे को पश्चिम उत्तरदिशा में रखना बेहद ही शुभ माना जाता है घर के वास्तुदोष दूरकरने के लिए हल्दी के पौधे को आग्नेय कोष में रखें वही इसे उत्तर पूर्व दिशा में भी रखा जा सकता हैं। ऐसा करने से घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि आती है साथ ही घर के लोग तरक्की पाते हैं और धन दौलत की जीवन में कमी नहीं होती हैं। 


Vastu tips for plants know turmeric plant benefits this bring good luck and prosperity

Share this story