Samachar Nama
×

एक अनसुलझी पहेली है नागमणि, सनातन पुराणों में मिलता है जिक्र

know interesting facts and unsolved secrets about naagmani

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: नागमणि से जुड़ी कहानियां और कथाएं हम सभी ने अपने बड़ों से सुनी है और आज के समय में हम इसे केवल एक कल्पना ही मानते है लेकिन धार्मिक ग्रंथों और पुराणों चमत्कारिक मणियों का जिक्र किया गया है रामायण और महाभारत जैसी धार्मिक कथाओं में सर्प के सिर पर शक्तिशाली और चमत्कारी मणि होने का उल्लेख मिलता है, लेकिन अधिकतर लोगों ने केवल इसके बारे में सुना है मगर इसकी अधिक जानकारी किसी के पास मौजूद नहीं है तो आज हम अपने इस लेख में नागमणि के अनसुलझे रहस्य पर चर्चा कर रहे है तो आइए जानते हैं। 

know interesting facts and unsolved secrets about naagmani

मणि एक ऐसा चमकता हुआ पत्थर है जिसकी चमक इतनी तीव्र होती है कि इसके आगे टूटते तारे और हीरे की चमक भी ​फीकी पड़ जाती है ऐसा माना गया है कि यह मणि जिसके पास होती है उसकी किस्मत चमक जाती है और वह इस दुनिया का सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली मनुष्य हो जाता है।

know interesting facts and unsolved secrets about naagmani

नागमणि एक ऐसा अनसुलझा रहस्य माना गया है जो आज तक सुलझ नहीं पाया है वृहत्ससंहिता ग्रंथ के अनुसार इस सृष्टि में मणिधरी नाग आज भी मौजूद है मगर इनके दर्शन बेहद दुर्लभ माने गए है। शास्त्रों में वर्णित है कि नागमणि में अलौकिक शक्तियां विद्यमान होती है जिसके पास यह मणि होती है

know interesting facts and unsolved secrets about naagmani

वह बहुत ही शक्तिशाली, ध्नी और बलवाल होता है वृहत्ससंहिता ग्रंथ में उल्लेख मिलता है कि नागमणि नाग के सिर पर होती है जिसके पास यह मणि होती है उसके पास विभिन्न तरह की अलौकिक शक्तियां होती है वही धार्मिक ग्रंथ रामायण में भी इसका उल्लेख मिलता है कि रावण ने कुबेर से चंद्रकांत नाम की मणि प्राप्त की थी जिसके बल पर वह शक्तिशाली और विद्वान हो गया था। सर्पमणि का उल्लेख महाभारत ग्रंथ में भी मिलता है जिसमें अश्वस्थामा के पास एक मणि थी धार्मिक ग्रंथों में देवताओं के पास भी एक मणि होने का वर्णन मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि जिस भी मनुष्य के पास यह चमत्कारी ​मणि होती है उस पर किसी भी तरह के विष का प्रभाव नहीं होता है इस मणि के चमत्कार से व्यक्ति रोग मुक्त हो जाता है उसे अपने जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रहती है। 


know interesting facts and unsolved secrets about naagmani

Share this story