Samachar Nama
×

कछुए की अंगूठी पहनने से मां लक्ष्मी बरसाती हैं खूब सारा धन, ये लोग कभी न पहनें

Turtle ring wearing rules benefits how to wear kachua ring 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: अधिकतर लोग अपने हाथ की उंगली में चांदी की धातु में कछुए वाली अंगूठी पहनते हैं इसे धारण करने से धन प्राप्ति का मार्ग खुलता है शास्त्रों में कछुए को भगवान श्री विष्णु का अवतार माना गया है भगवान विष्णु के सहयोग से ही माता लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था यही कारण है कि लोग कछुए की अंगूठी पहनते हैं

Turtle ring wearing rules benefits how to wear kachua ring 

मगर कई बार लोग बिना जानकारी के कछुए की अंगूठी धारण कर लेते हैं जिसकी वजह से ये अंगूठी अपना शुभ परिणाम नहीं दे पाती है कई बार तो आर्थिक लाभ के बदले नुकसान ही होने लगता है ऐसे में आज हम आपको कछुए वाली अंगूठी किस तरह धारण करना शुभ होगा, बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।  

Turtle ring wearing rules benefits how to wear kachua ring 

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कछुआ जलीय जीव है इसका संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है क्योंकि देवी लक्ष्मी की उत्पत्ति भी जल से हुई है ऐसे में जिन लोगों के स्वभाव में उग्रता रहती है उन्हें कछुए वाली अंगूठी पहनना शुभ होता है इस अंगूठी को धारण करने से मन शांत और व्यवहार संतुलित रहता हैं। कछुए का संबंध लक्ष्मी माता से माना गया है ऐसे में इस अंगूठी को शुक्रवार के दिन ही धारण करना चाहिए इसे धारण करने से पहले इस पर श्री इंकित करवाना चाहिए साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि श्री उंगली की ओर होनी चाहिए। 

Turtle ring wearing rules benefits how to wear kachua ring 

कछुए की अंगूठी धारण करने से पहले गाय के कच्चे दूध में डालकर फिर उसे गंगाजल से शुद्ध करें इसके बाद इसे मां लक्ष्मी के सामने रखकर इसकी पूजा करने के बाद श्री सूक्त कापाठ करें इसके बाद इसे धारण करें। ऐसा करने से देवी मां की विशेष कृपा प्राप्त होती हैं इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि कछुए का मुख आपकी ओर रहे। कछुए वाली अंगूठी,मध्यमा उंगली या अनामिका उंगली में ही धारण करना चाहिए इसके अतिरिक्त किसी भी उंगली में कछुए की अंगूठी धारण करे से कोई लाभ नहीं मिलता हैं। ज्योतिष अनुसार कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों को ये अंगूठी नहीं पहननी चाहिए।  
 
Turtle ring wearing rules benefits how to wear kachua ring 

Share this story