ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः ज्योतिषशास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिनका संबंध ग्रह नक्षत्रों से होता है और ये चीजें ग्रह दोष और वास्तुदोष को भी दूर करने में बहुत की कारगर मानी जाती है हर घर की रसोई में बड़ी आसानी से मिल जाने वाली दालचीनी का इस्तेमाल अधिकतर भोजन में स्वाद और सुंगध बढ़ाने के लिए किया जाता है

वही ज्योतिषशास्त्र में दालचीनी को महत्वपूर्ण माना गया है इससे जुड़े कई टोटके बताए गए है जिनको आजमाने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है वही कष्टों से राहत मिलने के साथ साथ सुख शांति और समृद्धि का वास घर परिवार में होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा दालचीनी से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

जानिए दालचीनी से जुड़े उपाय-
अगर आप आर्थिक समस्याओं को झेल रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप दालचीनी का उपाय अपना सकते हैं इसके लिए आप दालचीनी को पीसकर उसका पाउडर बनाएं फिर धन वृद्धि की कामना करते हुए दालचीनी पाउडर के ऊपर से उल्टी दिशा में अगरबत्ती घुमाएं ऐसा करने से धन की आवक बढ़ जाती है और आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है। अगर आप अमीर बनना चाहते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं मगर पूर्ण फल आपको प्राप्त नहीं हो रहा है

तो ऐसे में आप दालचीनी के पाउडर को कागज में लपेट लें और ुिर इसे अपने पर्स या धन रखने वाली जगह पर रख दें और बाकी बचें पाउडर को अपने पूजन स्थल पर रख दें। फिर हर दिन अपने पर्स का पाउडर पूजन स्थल पर रखें पाउडर से बदलते रहे इस उपाय को करने से धन की कमी दूर हो जाती है और व्यक्ति धनवान बनने लगता है। अगर आपको कारोबार में तरक्की नहीं मिल रही है तो थोड़ा सा दालचीनी पाउडर हाथ में लेकर घर, कारोबार या दुकान के मेन गेट पर अंदर की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं फिर इस पाउडर को अंदर की ओर फूंक कर उड़ा दें। ऐसा करते वक्त भगवान का ध्यान करते रहे। इससे आपको लाभ जरूर मिलेगा और कारोबार में भी खूब तरक्की होने लगेगी।


