Samachar Nama
×

किस उंगली में पहने कछुआ रिंग और क्या है इसका महत्व

benefits of tortoise ring and which finger is best for tortoise

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री हरि विष्णु ने समय समय पर अवतार लेकर पापियों का नाश किया है इन्हीं दशावतारों में श्रीविष्णु जी का कछुआ अवतार बहुत प्रसिद्ध है इसलिए कछुए को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है कूर्म अवतार में श्री विष्णु ने क्षीरसागर के सममुद्रमंथन के समय मंदार पर्वत को अपने कवच पर संभाला था जिससे समुद्र मंथन से चौदह रत्नों की प्राप्ति हुई थी

benefits of tortoise ring and whichfinger is best for tortoise

भगवान विष्णु ने कछुआ अवतार लिया था तो मनुष्य कछुए को विष्णु जी का रूप मानकर इसे अपने पास रखना चाहते हैं इसलिए वे कछुआ रिंग धारण करते हैं इस रिंग को पहनने के कई सारे फायदे भी है तो आज हम आपको कछुआ रिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

benefits of tortoise ring and whichfinger is best for tortoise

कछुआ रिंग को वास्तु और ज्योतिषशास्त्र में भी अहम माना जाता है इसका संबंध जितना भगवान विष्णु से है उतना ही माता लक्ष्मी से भी जोड़ा जाता है क्योंकि कछुआ समुद्र में रहता है ऐसे में अगर इस रिंग को धारण करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो माता लक्ष्मी और श्री हरि विष्णु की कृपा से व्यक्ति मालामाल हो सकता है वास्तु नियमों के अनुसार चांदी से बनी कछुआ रिंग धारण करना चाहिए

benefits of tortoise ring and whichfinger is best for tortoise

वहीं अगर आप किसी अन्य धातु का प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए सोना उचित रहेगा। इस अंगूठी को इस तरह से बनवाना चाहिए कि जो इसे धारण करें कछुए का सिर उसकी ओर घुमा हुआ हो। अगर इसके विपरीत दिशा में कदुए का मुंह होगा तो धन आने की जगह चला जाएगा। इस अंगूठी को हमेशा ही सीधे हााि की मध्यमा या फिर तर्जनी अंगुली में ही धारण करना चाहिए। इसे धारण करने के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा होता है मान्यता है कि इससे माता लक्ष्मी की कृपा मिलती है। 

benefits of tortoise ring and whichfinger is best for tortoise

Share this story