Samachar Nama
×

अगर किया है रुद्राक्ष धारण तो इन बातों का रखें ध्यान, तभी मिलेगा पूर्ण लाभ

Rudraksh mala astrology what not to do after wearing rudraksha

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है यह पूजनीय भी होता है मान्यता है कि इसकी उत्पत्ति भगवान शिव से हुई थी इसका अधिक महत्व भी सनातन धर्म में बताया गया है ज्योतिष की मानें तो रुद्राक्ष 14 मुखी, गणेश और गौरी शंकर तीन तरह के पाए जाते हैं लेकिन इसे धारण करने से पहले योग्य ज्योतिषीय की सलाह जरूर लेनी चाहिए

Rudraksh mala astrology what not to do after wearing rudraksha

ऐसे में अगर आप ने भी रुद्राक्ष धारण किया है या फिर इसे धारण करने का मन बना रहे हैं तो इससे जुड़ी कुछ बातों का जान लेना बहुत जरूरी है तभी इसका पूर्ण फल मिलता है तो आज हम आपको रुद्राक्ष धारण के बाद के जरूरी नियम बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Rudraksh mala astrology what not to do after wearing rudraksha

ज्योतिष की मानें तो रुद्राक्ष की माला को सोमवार, पूर्णिमा या फिर अमावस्या तिथि पर धारण करना शुभ माना जाता है इस माला को 1, 27, 54 या 108 की संख्या में धारण करना चाहिए रुद्राक्ष को सोने और चांदीके साथ धारण करने से जातक को जल्द ही इसके शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। वही मेष और वृश्चिक राशि वालों को हमेशा तीन मुखी वही वृषभ और तुला राशिवालों को छह मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। वही मिथुन, कन्या को चार मुखी, कर्क राशि वालों को दो मुखी सिंह राशि वालों को एक मुखी और धन व मीन को पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए

Rudraksh mala astrology what not to do after wearing rudraksha

वही मकर और कुंभ राशि के लोगों को सात मुखी रुद्राख धारण करना चाहिए इसे शुभ माना जाता है मान्यता है कि रुद्राक्ष धारण करने के बाद मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए किसी दूसरे की पहनी रुद्राक्ष माला को धारण नहीं करना चाहिए वही रात को सोते वक्त इसे उतार देना बेहतर होता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी जातक के विवाह में अड़चने आ रही है तो उसे गौरी शंकर रुद्राक्ष की माला धारण करना चाहिए इससे विवाह जल्दी होता है और परेशानियां भी दूर हो जाती है। 
 
Rudraksh mala astrology what not to do after wearing rudraksha

Share this story