Samachar Nama
×

शारीरिक कष्टों से हैं परेशान तो करें ये पाठ, हनुमान जी दूर करेंगे सारे संकट

If you are troubles by physical pain then chant hanuman bahuk know its amazing benefits 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में भगवान हनुमान के भक्तों की कमी नहीं है हनुमान जी शिव के अवतार है उन्हें कलयुग का साक्षात देवता माना जाता है क्योंकि हनुमान जी आज भी इस धरती पर मौजूद हैं हनुमान जी को बजरंगबली, संकटमोचन जैसे नामों से जाना जाता है क्योंकि जो भी भक्त हनुमान जी का या उनके आराध्य श्रीराम जी का पूजन पूरी श्रद्धा के साथ करता है तो वे अपने भक्त की कामना जरूर पूरी करते है और उन्हें हर संकट से उबार देते हैं

If you are troubles by physical pain then chant hanuman bahuk know its amazing benefits 

एक बार कष्ट के समय गोस्वामी तुलसीदास ने भी हनुमान बाबा को याद किया था भक्तिमय होकर उन्होंने उस समय हनुमान बाहुक नाम से एक रचना की थी इससे प्रसन्न होकर संकटमोचन ने उनके सारे कष्ट हर लिए थे। हनुमान बाहुक का पाठ आज भी बेहद शक्तिशाली माना जाता है इसे करने से शारीरिक कष्ट और तमाम बीमारियां दूर हो जाती है व्यक्ति के धन, संतान, नौकरी आदि जुड़े संकट भी दूर होते हैं तो आज हम आपको हनुमान बाहुक की महिमा बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

If you are troubles by physical pain then chant hanuman bahuk know its amazing benefits 

ऐसे करे हनुमान बाहुक का पाठ—
हनुमान बाहुक का पाठ करने के लिए किसी ज्योतिष से शुभ मुहूर्त का पता कर लें, तभी से इस पाठ को आरंभ करें किसी विशेष मंशा से करने के लिए ये स्तुति कम से कम 21 या 26 दिनों तक लगातार करें स्तुति करते वक्त हनुमान जी के समक्ष एक पात्र में जल भरकर रखें और उसमें तुलसी का एक पत्ता डाल दें। पूजा संपन्न होने के बाद तुलसी के पत्ते को उसी पानी के साथ निगल जाएं कहा जाता है कि ऐसा करने से गठिया, वात रोग, सिर दर्द, गले में दर्द, जोड़ों के दर्द आदि तमाम तरह के शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती हैं।

If you are troubles by physical pain then chant hanuman bahuk know its amazing benefits 

हनुमान जी के नाम से ही नकारात्मक शक्तियां घबराती है जो लोग हनुमान बाहुक का नियमित पाठ करते हैं उनके आसपास एक सुरक्षा घेरा बन जाता है ऐसे में भूत और प्रेत जैसी चीजें व्यक्ति को छू भी नहीं पाती हैं। हनुमान बाहुक का पाठ करने से व्यक्ति के रुके हुए काम बन जाते हैं परिवार में धन, दौलत, नौकरी आदि से जुड़े सारे संकट दूर हो जाते हैं। 

If you are troubles by physical pain then chant hanuman bahuk know its amazing benefits 

Share this story