ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में भगवान हनुमान के भक्तों की कमी नहीं है हनुमान जी शिव के अवतार है उन्हें कलयुग का साक्षात देवता माना जाता है क्योंकि हनुमान जी आज भी इस धरती पर मौजूद हैं हनुमान जी को बजरंगबली, संकटमोचन जैसे नामों से जाना जाता है क्योंकि जो भी भक्त हनुमान जी का या उनके आराध्य श्रीराम जी का पूजन पूरी श्रद्धा के साथ करता है तो वे अपने भक्त की कामना जरूर पूरी करते है और उन्हें हर संकट से उबार देते हैं

एक बार कष्ट के समय गोस्वामी तुलसीदास ने भी हनुमान बाबा को याद किया था भक्तिमय होकर उन्होंने उस समय हनुमान बाहुक नाम से एक रचना की थी इससे प्रसन्न होकर संकटमोचन ने उनके सारे कष्ट हर लिए थे। हनुमान बाहुक का पाठ आज भी बेहद शक्तिशाली माना जाता है इसे करने से शारीरिक कष्ट और तमाम बीमारियां दूर हो जाती है व्यक्ति के धन, संतान, नौकरी आदि जुड़े संकट भी दूर होते हैं तो आज हम आपको हनुमान बाहुक की महिमा बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

ऐसे करे हनुमान बाहुक का पाठ—
हनुमान बाहुक का पाठ करने के लिए किसी ज्योतिष से शुभ मुहूर्त का पता कर लें, तभी से इस पाठ को आरंभ करें किसी विशेष मंशा से करने के लिए ये स्तुति कम से कम 21 या 26 दिनों तक लगातार करें स्तुति करते वक्त हनुमान जी के समक्ष एक पात्र में जल भरकर रखें और उसमें तुलसी का एक पत्ता डाल दें। पूजा संपन्न होने के बाद तुलसी के पत्ते को उसी पानी के साथ निगल जाएं कहा जाता है कि ऐसा करने से गठिया, वात रोग, सिर दर्द, गले में दर्द, जोड़ों के दर्द आदि तमाम तरह के शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती हैं।

हनुमान जी के नाम से ही नकारात्मक शक्तियां घबराती है जो लोग हनुमान बाहुक का नियमित पाठ करते हैं उनके आसपास एक सुरक्षा घेरा बन जाता है ऐसे में भूत और प्रेत जैसी चीजें व्यक्ति को छू भी नहीं पाती हैं। हनुमान बाहुक का पाठ करने से व्यक्ति के रुके हुए काम बन जाते हैं परिवार में धन, दौलत, नौकरी आदि से जुड़े सारे संकट दूर हो जाते हैं।


