Samachar Nama
×

व्यापार में हो रहा नुकसान, तो करें ये ज्योतिषीय उपाय

If you facing loss in business than do this jyotish upay

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर कोई धन कमाने के लिए मेहनत करता है कोई कारोबार करता है या फिर दुकान खोलता है ऐसे में अगर वह चल नहीं रहा है तो इसके पीछे कहीं न कहीं कार्यस्थल का वास्तुदोष जिम्मेदार हो सकता है जिसकी वजह से आपको आए दिन हानि और नुकसान का सामना उठाना पड़ता है ऐसे में ज्योतिषशास्त्र और वास्तु से जुड़े कुछ उपायों को आजमाने से आपकी परेशानियां दूर हो जाएगी और कारोबार में वृद्धि भी होगी, तो आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

If you facing loss in business than do this jyotish upay 

जानिए अचूक उपाय-
वास्तु और ज्योतिष अनुसार अगर आपकी दुकान पूर्व मुखी है तो काउंटर को दक्षिण दिशा में रखकर आप मुख उत्तर की ओर करें। यानी दुकान मालिक का मुंह उत्तर की ओर होना चाहिए ऐसा करना शुभ माना जाता है इससे कारोबार में हानि से बचा जा सकता है वही अगर आपकी दुकान का मुख व्यायव्य, ईशान या उत्तर मुखी है तो दुकान का काउंटर आपको ऐसा रखना चाहिए कि दुकान मालिक का मुंह उत्तर में हो और काउंटर भी। वही दुकान के मुख्य दवार के पास आपको गमले सजाकर रखना चाहिए

If you facing loss in business than do this jyotish upay 

वही प्रवेश दवार के पास आपको अधिक वजन नहीं रखना चाहिए ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है। कारोबार में नुकसान से बचने के लिए आप दुकान की तिजोरी में हल्दी की कुछ गांठ एक पीले वस्त्र में बांधकर रख सकते है साथ में कुछ पीली कोडि़यां और चांदी, तांबे आदि के सिक्के, दक्षिणावर्ती शंख भी रख सकते हैं आप तिजोरी में इत्र की शीशी या चंदन भी रख सकते हैं जिससे उसमें सुगंध बनी रहे और तिजोरी को हमेशा ही उत्तर दिशा में ही रखें।

If you facing loss in business than do this jyotish upay 

ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है और बरकत भी बनी रहती है। ज्योतिष अनुसार फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर अपनी दुकान के भीतर चार बार घुमाकर वार दे और उसे ले जाकर चैराह पर उत्तर दिशा की ओर फेंक दे इसके बाद सीधे घर चले जाएं इस उपाय को करने से दुकान पर किसी की नजर लगी हो तो वह उतर जाती है और कारोबार में हो रही हानि से भी छुटकारा मिल जाता है। 

If you facing loss in business than do this jyotish upay 

Share this story