Samachar Nama
×

कलयुग में कैसा होगा श्री गणेश का अवतार और क्या होगी उनकी सवारी

lord shri ganesh avatar in kalyug

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में ईश्वर को पापियों का नाश करने वाला बताया गया है मान्यता है कि हर युग में भगवान ने अवतार लेकर दुष्टों का नाश किया है और पुराणों की मानें तो कलियुग के अंत में भगवान का कल्कि अवतार होने वाला है लेकिन कलयुग में श्री हरि विष्णु केवल अकेले ही नहीं अवतार लेंगे बल्कि उनके साथ प्रथम पूजनीय श्री गणेश जो विघ्नहर्ता मानें गए है।

lord shri ganesh avatar in kalyug

ये भी एक विशेष अवतार धारण कर इस धरती पर प्रकट होंगे और सभी पापियों का सर्वनाश करेंगे। तो आज हम आपको भगवान श्री गणेश के इस विशेष अवतार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है तो आइए जानते है। lord shri ganesh avatar in kalyug

धार्मिक ग्रंथों और पुराणों के अनुसार जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु क​लयुग में ​कल्कि अवतार लेकर धरती पर आएंगे और वे देवदत्त नाम के घोड़े पर सवार होकर पाप का नाश करेंगे। ठीक उसी प्रकार भगवान श्री गणेश भी नीले रंग के घोड़े पर सवार होकर पापियों का विनाश करने और सतयुग की नई शुरुआत के लिए धरती पर अवतरण लेंगे। गणेश पुराण में भगवान री गणेश के इस विशेष अवतार का विस्तार से वर्णन मिलता है।

lord shri ganesh avatar in kalyug

इस पुराण में भगवान शिव ने पार्वती से कहा कि कलयुग के अंत में भगवान श्री गणेश चारभुजा से युक्त होकर अवतार लेंगे। जो धूम्रवर्ण और धूर्पकर्ण होगा। श्री गणेश अपने हाथों में खड्ग धारण करेंगे वे अपनी इच्छा से सेना और अस्त्र शस्त्र उतपन्न करेंगे। पापियों के पाप और धर्म की हानि से श्री गणेश के नेत्रों में क्रोध भरा रहेगा और पापियों व दुष्टों का अंत करने के लिए शूर्पकर्ण आंखों से अग्नि की वर्षा करेंगे जिसके बाद श्री गणेश का क्रोध शांत हो जाएगा। वही संतजनों को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होगा।  

lord shri ganesh avatar in kalyug

Share this story