Samachar Nama
×

आज से शुरू हुआ हिंदू नववर्ष 2079, इन राजयोगों से होगा भाग्योदय

hindu new varsh 2022 vikram samvat 2079 chaitra navratri know all about hindu new year

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो चुकी है इतना ही नहीं नया संवत्सर 2079 भी इसी दिन लग रहा है पंचांग के अनुसार 2 अप्रैल दिन शनिवार यानी आज का दिन कई मायनों में बेहद खास है क्योंकि इस दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा का भी पर्व मनाया जा रहा है इतना ही नहीं ज्योतिषों के मुताबिक विक्रम संवत 2079 में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन भी हो रहा है जिसका असर हर व्यक्ति के जीवन में अच्छा या फिर बुरा प्रभाव डालेगा। तो जानिए हिंदू नववर्ष के बारे में हर एक चीज। 

hindu new varsh 2022 vikram samvat 2079 chaitra navratri know all about hindu new year

हिंदू पंचांग के अनुसार विक्रम संवत 2079 का आरंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ होता है इस बार चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 1 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर 2 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 58 मिनट में समाप्त हो रही है। मगर हमेशा नववर्ष की शुरुआत सूर्योदय के साथ मानी जाती है इस कारण विक्रम संवत 2079 या हिंदू नववर्ष 2079 का पहला दिन 2 अप्रैल यानी आज ही माना जा रहा है। ज्योतिष अनुसार हिंदू नववर्ष में राजा शनि होंगे और महामंत्री गुरु बृहस्पति होंगे।

hindu new varsh 2022 vikram samvat 2079 chaitra navratri know all about hindu new year

शनि के राजा होने से इस साल जातकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है वह महंगाई, अर्थव्यवस्था, राजनीति में परिवर्तन आदि शामिल है इसके साथ ही शनि की ढैय्या से मिथुन और तुला राशि को मुक्ति मिलेगी, जिससे जातकों को हर कष्ट से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही धनु राशि के जातकों को शनि के साढ़े साती से निजात मिलेगी, जिससे भाग्योदय होगा।

hindu new varsh 2022 vikram samvat 2079 chaitra navratri know all about hindu new year

आर्थिक स्थिति सही होने के साथ हर तरह के रोगों से भी मुक्ति मिलेगी। ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार हिंदू नववर्ष में दुर्लभ संयोग बना है जो करीब 1500 साल बाद हो रहा है क्योंकि 18 महीने बाद राहु केतु राशि परिवर्तन कर रहे हैं इसके साथ ही मंगल ग्रह अपनी उच्च राशि मकर में रहेगा, जिससे हर राशियों के जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा हिंदू नववर्ष में रेवती नक्षत्र भी बन रहा हैं। 

hindu new varsh 2022 vikram samvat 2079 chaitra navratri know all about hindu new year

Share this story