Samachar Nama
×

चावल के चार दाने चमका देंगे आपकी किस्मत, धन दौलत से भरा रहेगा घर

Akshat importance in puja only 4 grains of rice will brighten your luck

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूजा पाठ के समय अक्षत यानी की सफेद चावल का प्रयोग किया जाता है इसके अलावा लाल या पीले रंग से रंगे चावल भी विशेष पूजन सामग्री का हिस्सा होते हैं धर्म शास्त्रों के अनुसार अगर पूजा में अक्षत का इस्तेमाल ना किया जाए तो विशेष चूक मानी जाती है

Akshat importance in puja only 4 grains of rice will brighten your luck

वही जिस पूजा में अक्षत का इस्तेमाल होता है उसमें कुछ अन्य पूजन सामग्री छूट जाने पर अक्षत चढ़ाने से भूल माफ हो जाती है शास्त्र अनुसार पूजा पाठ में अक्षत का सही इस्तेमाल करने से घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती हैं साथ ही धन दौलत में भी बढ़ोतरी होती हैं तो आज हम आपको चावल से जुड़े उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Akshat importance in puja only 4 grains of rice will brighten your luck

पूजा के दौरान बिना टूटे हुए चावल यानी अक्षत का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए टूटा हुआ चावल अशुभ माना जाता है नियमित पूजा के दौरान भगवान को चावल के कुछ दाने चढ़ाने से धन वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति हो सकती हैं। शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है अगर शिव पूजा में अन्य पूजा सामग्री न भी हो तो केवल अक्षत चढ़ाने से पूजा का संपूर्ण फल मिलता हैं।

Akshat importance in puja only 4 grains of rice will brighten your luck

अक्षत अर्पित करने वालों को भगवान शिव धन वैभव प्रदान करते हैं। वही अगर घर में आर्थिक परेशानी बनी रहती है तो इसे दूर करने के लिए घर के पूजा मंदिर में चावल की ढेर पर मां अन्नपूर्णा की स्थापना करें। ऐसा करने से घर में अन्न और धन की भी कमी नहीं होती हैं पूजन के समय 'अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:, मया निवेदिता भक्त्या गृहाण परमेश्वर' इस मंत्र से देवी देवताओं को अक्षत अर्पित करना चाहिए। 

Akshat importance in puja only 4 grains of rice will brighten your luck

Share this story