Samachar Nama
×

माघी पूर्णिमा पर करें इन चीजों का दान, खुल जाएगा नसीब

Magh purnima upay 2023 donate these things on magh purnima to get happiness and prosperity 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना जाता है वही अभी माघ मास का पावन महीना चल रहा है और ऐसे में इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को माघी या माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है इस बार की माघ पूर्णिमा 5 फरवरी को पड़ रही है जो कि बेहद खास मानी जाती है इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान और पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है। 

Magh purnima upay 2023 donate these things on magh purnima to get happiness and prosperity 

शास्त्र अनुसार इस तिथि पर सभी देवी देवता धरती पर आते है साथ ही श्री हरि विष्णु गंगा नदी में स्नान करते है इसलिए माघ पूर्णिमा पर गगाजल को छू लेने मात्र से ही पापों का नाश हो जाता है और ईश्वर की कृपा मिलती है इस दिन पूजा पाठ करना उत्तम माना जाता है लेकिन साथ ही साथ माघ पूर्णिमा पर दान को भी लाभकारी बताया गया है मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर कुछ खास चीजों का अगर दान किया जाए तो जातक को सुखों की प्राप्ति हो जाती है और उसका नसीब खुल जाता है तो आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है। 

Magh purnima upay 2023 donate these things on magh purnima to get happiness and prosperity 

पूर्णिमा तिथि पर करें इन चीजों का दान—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर गंगा नदी में स्नान करें अगर ऐसा नहीं कर सकते है तो घर में ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें फिर साफ वस्त्र धारण करते हुए सूर्यदेव को जल अर्पित करें इसके साथ ही इस 'ऊं नमो नारायण:' मंत्र का जाप करें भगवान श्री हरि विष्णु और सूर्यदेवता की विधिवत पूजा करें भोग लगाकर सभी सामग्री अर्पित करें जिसमें पंचामृत, मिठाई, फल, तिल, सुपारी शामिल हो।

Magh purnima upay 2023 donate these things on magh purnima to get happiness and prosperity 

इस दिन और श्री हरि विष्णु के संग माता लक्ष्मी की भी पूजा कर सकते है मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को अपार सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है फिर इसके बाद आरती करें और भगवान से अपने परिवार के लिए प्रार्थना करें अंत में गरीबों और जरूरतमंदों को तिल, गुड़, कंबल, अनाज का दान जरूर करें। मान्यता है कि इस दिन बिना दान के पूजा और व्रत अधूरा माना जाता है ऐसे में माघ पूर्णिमा पर दान देने से सभी प्रकार के सुखों में वृद्धि होती है और कष्टों का निवारण हो जाता है। 

Magh purnima upay 2023 donate these things on magh purnima to get happiness and prosperity 

Share this story