Samachar Nama
×

पुरानी झाड़ू से करें ये अचूक उपाय, कोसों दूर रहेगी दरिद्रता

broom astro tips do not throw old broom on Saturday know important tips 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में साफ सफाई में काम आने वाली झाड़ू को खास महत्व दिया जाता है मान्यता है कि इसमें माता लक्ष्मी का वास होता है देवी लक्ष्मी का उसी घर में वास होता है जहां साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है इसलिए कभी भी झाड़ू का अपमान नहीं करना चाहिए वरना देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है ज्योतिष में झाड़ू को लेकर कई नियम और उपाय बताए गए है जिनका पालन करने से लाभ मिलता है और परेशानियां दूर हो जाती है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा झाड़ू से जुड़े कुछ उपाय बता रहे हैं जिससे करने से दरिद्रता कोसों दूर रहती है तो आइए जानते हैं। 

broom astro tips do not throw old broom on Saturday know important tips 

जानिए झाड़ू से जुड़े अचूक उपाय-
ज्योतिष अनुसार झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है ऐसे में इसका भूलकर भी अपमान नहीं करना चाहिए वही जब पुरानी झाड़ू खराब होती है तो लोग नई झाड़ू लेकर आते हैं ऐसे में इसे किसी भी दिन फेंकना अच्छा नहीं माना जाता है अगर आप पुरानी झाड़ू फेंकना ही चाहते हैं तो होलिका और ग्रहण के बाद ही झाड़ू फेंके वरना माता लक्ष्मी नाराज हो सकती है वही पुरानी झाड़ू शनिवार या अमावस्या के दिन फेंकी जा सकती है इन दिनों के अलावा किसी और दिन झाड़ू को घर से हटाने पर घर में दरिद्रता का वास होता है और आर्थिक परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती है।

broom astro tips do not throw old broom on Saturday know important tips 

वही झाड़ू को माता लक्ष्मी का रूप माना गया है ऐसे में इसे फेंकते वक्त ध्यान रखें कि पुरानी झाड़ू ऐसी जगह रखें। जहां किसी का पैर न पड़ें ऐसा करने से लक्ष्मी कृपा मिलती है वही झाड़ू को किसी पेड़ या नाले के पास गलती से भी नहीं रखना चाहिए इसे अच्छा नहीं माना जाता है इसके अलावा इसे जलाना भी अच्छा नहीं होता है

broom astro tips do not throw old broom on Saturday know important tips 

ऐसा करने से नकारात्मकता घर में वास करने लगती है जिससे आर्थिक परेशानियों के साथ साथ गृहक्लेश भी बढ़ जाता है। माना जाता है कि घर की झाड़ू को हमेशा ही छिपाकर रखना चाहिए रसोई घर या मंदिर आदि पवित्र जगहों पर झाड़ू को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है धन रखने वाली अलमारी या तिजोरी के पास भी झाड़ू को रखना अशुभ माना जाता है। 

broom astro tips do not throw old broom on Saturday know important tips 

Share this story