Samachar Nama
×

आज श्रावण मास के आखिरी सोमवार पर करें ये उपाय, भोलेनाथ हो जाएंगे प्रसन्न

Sawan last somwar vrat puja 2022 do jalabhishek lord shiva blessings

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म का पवित्र महीना सावन समापन की ओर बढ़ चला है आज यानी 8 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार व्रत किया जा रहा है इस महीने पड़ने वाला सोमवार शिव पूजा के लिए बेहद ही उत्तम माना जाता है कहा जाता है शिव अपने भक्तों के सभी दुखों और कष्टों को हरते हैं इसी कारण शिव शंकर को महादेव की उपाधि दी गई हैं

Sawan last somwar vrat puja 2022 do jalabhishek lord shiva blessings

इस पवित्र महीने पड़ने वाले सोमवार के दिन जो भक्त विधिवत और श्रृद्धा भाव से व्रत पूजन करता है उनके दुखों का अंत जरूर होता है भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आज के दिन पूजा पाठ के साथ साथ कई तरह के उपाय भी करते हैं ऐसे में आज हम आपको कुछ अचूक उपायों के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Sawan last somwar vrat puja 2022 do jalabhishek lord shiva blessings

पंचांग के मुताबिक श्रावण मास का आखिरी सोमवार आज यानी 8 अगस्त को पड़ा है इस दिनएक नहीं कई शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है जो इस दिन के महत्व को बढ़ाता है आज अंतिम सोमवार को श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है इस दिन संतान प्राप्ति की इच्छा से भगवान श्री विष्णु का व्रत पूजन किया जाता है इस दिन शिव शंकर के साथ श्री हरि की भी पूजा का विशेष संयोग बना है ऐसे में शिव से जुड़ा कुछ उपाय करना लाभकारी होगा। 

Sawan last somwar vrat puja 2022 do jalabhishek lord shiva blessings

श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर करें ये अचूक उपाय-
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक श्रावण मास का पावन महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना को समर्पित होता है शिव शंकर सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं ऐसा भी कहा जाता है कि भगवान शिव को जल मात्र के अभिषेक से भी प्रसन्न किया जा सकता है आज यानी पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ जल में गंगाजल मिलाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें और मन ही मन भगवान शिव का ध्यान करें ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी और शिव शंकर की विशेष कृपा भी भक्तों को प्राप्त होगी।
 
Sawan last somwar vrat puja 2022 do jalabhishek lord shiva blessings

Share this story