Samachar Nama
×

सावन के आखिरी सोमवार पर करें ये उपाय, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

sawan last Monday 2022 do jalabhishek shiv ji blessings 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म का पवित्र महीना सावन चल रहा है और इस महीने पड़ने वाले सोमवार को शिव पूजा के लिए सर्वोत्तम माना गया है सावन सोमवार के दिन भक्त भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं शिव शंकर सभी दुखों और कष्टों को हरने वाले देव है यही कारण है कि उनके लिए भक्त हर हर महादेव कहते हैं श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार में जो भक्त पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ शिव पूजा और व्रत करते हैं भोलेबाबा उन पर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं, तो आज हम आपको सावन के आखिरी सोमवार पर किए जाने वाले उपाय बता रहे हैं जिससे भोलेनाथ का आशीर्वाद आपको प्राप्त हो सके, तो आइए जानते हैं। 

sawan last Monday 2022 do jalabhishek shiv ji blessings 

हिंदू धर्म पंचांग के अनुसार श्रावण मास का आखिरी सोमवार 8 अगस्त 2022 को पड़ रहा है इस दिन एक नहीं कई शुभ संयोगों का निर्माण हो रहा है जो सइ दिन के धार्मिक महत्व को बढ़ा रहा है इस दिन यानी की सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि भी पड़ रही है इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है इस दिन महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए व्रत पूजन करती है एकादशी की तिथि श्री हरि विष्णु को समर्पित होती है महिलाएं उन्नति और संपन्नता के लिए एकादशी पर विष्णु पूजा करती है यानी इस पवित्र दिन पर शिव के साथ श्री हरि की पूजा अर्चना का उत्तम संयोग बन रहा हैं ऐसे में दोनों देवों की पूजा करने से भक्तों को विशेष कृपा और आशीर्वाद की प्राप्ति होगी। 

sawan last Monday 2022 do jalabhishek shiv ji blessings 

जानिए अभिजीत मुहूर्त- 
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए अभिजीत मुहूर्त श्रेष्ठ माना जाता है 8 अगस्त यानी सावन के आखिरी सोमवार और एकादशी तिथि को अभिजीत मुहूर्त प्रात काल5 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। 

sawan last Monday 2022 do jalabhishek shiv ji blessings 

सावन सोमवार को करें ये उपाय- 
धार्मिक तौर पर श्रावण सोमवार का दिन बेहद ही खास होता है इस दिन शिव शंकर की विधिवत पूजा अर्चना करने से वे अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं ऐसे में सावन के आखिरी सोमवार के दिन आप पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ भगवान भोलेनाथ को जल में गंगाजल की कुछ बूंदे मिलाकर अभिजीत मुहूर्त में शिवलिंग का जलाभिषेक करें। जलाभिषेक करते वक्त ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करना जरूरी है ऐसा करने से भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं और कष्टों का भी निवारण करते हैं। 

sawan last Monday 2022 do jalabhishek shiv ji blessings 

Share this story