Samachar Nama
×

बुधवार को न करें ये गलतियां, वरना संकट में पड़ जाएगा जीवन

do not do these things on Wednesday otherwise there will be lot of trouble 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म और शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री गणेश को प्रथम पूजनीय देवता माना गया है मान्यता है कि गणपति अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर करते है और विघ्न बाधाओं से निकालते है इसलिए हर शुभ कार्य से पहले श्री गणेश की पूजा का विधान होता है ऐसे में बुधवार का दिन गणपति आराधना को समर्पित किया गया है। 

do not do these things on Wednesday otherwise there will be lot of trouble 

आज आज बुधवार है इस दिन भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा करते है और व्रत भी रखते है ज्योतिष अनुसार कुछ ऐसे कार्य भी है जिन्हें आज यानी बुधवार के दिन नहीं करना चाहिए वरना व्यक्ति का पूरा जीवन संकट से भर जाएगा तो आज हम आपको बता रहे है कि इस दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए तो आइए जानते है। 

do not do these things on Wednesday otherwise there will be lot of trouble 

बुधवार को न करें ये काम—
आज बुधवार का दिन है और ये श्री गणेश के साथ साथ बुध ग्रह को भी समर्पित होता है ऐसे में आज के दिन वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए आज भूलकर भी किसी को अपशब्द न कहें और ना ही किसी से वाद विवाद करें मान्यता है कि ऐसा करने से धन हानि झेलनी पड़ती है श्री गणेश को हरा रंग बेहद प्रिय है ऐसे में आज के दिन हर रंग जरूर धारण करें भूलकर भी बुधवार को काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए मान्यता है कि ऐसा करनेसे घर परिवार में अशांति का वास होता है साथ ही वैवाहिक जीवन में भी कलह की स्थिति बनी रहती है। बुधवार के दिन पश्चिम दिशा में भूलकर भी यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि इस दिन पश्चिम दिशा में दिशाशूल होता है और यह आपके लिए अशुभ हो सकता है। 

do not do these things on Wednesday otherwise there will be lot of trouble 

ज्योतिष की मानें तो बुधवार के दिन धन का लेन देन करना भी उचित नहीं माना जाता है अगर कोई ऐसा करता है तो उसे अपने जीवन में धन संकट का सामना करना पड़ सकता है वही वैसे तो किसी भी दिन महिलाओं का अपमान नहीं करना चाहिए लेकिन विशेषकर बुधवार के दिन किसी भी महिला का अपमान न करें ऐसा करने से श्री गणेश नाराज हो जाते है जिससे जातक को कई प्रकार के कष्ट झेलने पड़ सकते है। 

do not do these things on Wednesday otherwise there will be lot of trouble 

Share this story