Samachar Nama
×

पति-पत्नी के रिश्ते में आ गई है तलाक की नौबत, तो शुक्रवार को करें लक्ष्मी नारायण स्तोत्र का पाठ

Read shri laxmi Narayan stotram for happy married life

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर कोई वैवाहिक जीवन में सुख शांति और खुशहाली की कामना करता है मगर कुछ कारणों की वजह से पति पत्नी के बीच नोंक झोक होने लगती है पति पत्नी के बीच छोटी मोटी नोंक झोक होना एक आम बात है लेकिन जब ये नोंक झोक बड़े लड़ाई झगड़े का रूप ले लेती है तो बात तलाक तक आ जाती है  जिससे दोनों के जीवन में परेशानियां आती है अगर आपके वैवाहिक रिश्ते में तलाक की नौबत आ गई है

Read shri laxmi Narayan stotram for happy married life

तो ऐसे में पति पत्नी साथ मिलकर विधि विधान से शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी और श्री हरि नारायण की पूजा अर्चना करें और श्री लक्ष्मी नारायण स्तोत्र का संपूर्ण पाठ करें इसके पाठ से आपकी परेशानियां दूर हो जाएंगी और वैवाहिक जीवन में फिर से खुशहाली का आगमन होता है लक्ष्मी नारायण स्त्रोत का पाठ अगर पूरी निष्ठा के साथ किया जाए तो हर तरह की समस्या का हल हो सकता है इसके पाठ से जातकों को देवी मां लक्ष्मी और भगवान श्री हरि दोनों की विशेष कृपा प्राप्त होती है इसका पाठ आप रोजाना भी कर सकते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए है श्री लक्ष्मी नारायण स्तोत्र। 

Read shri laxmi Narayan stotram for happy married life

लक्ष्मी नारायण स्तोत्र-

श्रीनिवास जगन्नाथ श्रीहरे भक्तवत्सल ।
लक्ष्मीपते नमस्तुभ्यं त्राहि मां भवसागरात् ॥१॥

राधारमण गोविंद भक्तकामप्रपूरक ।
नारायण नमस्तुभ्यं त्राहि मां भवसागरात् ॥२॥

दामोदर महोदार सर्वापत्तीनिवारण ।
ऋषिकेश नमस्तुभ्यं त्राहि मां भवसागरात् ॥३॥

गरुडध्वज वैकुंठनिवासिन्केशवाच्युत ।
जनार्दन नमस्तुभ्यं त्राहि मां भवसागरात् ॥४॥

Read shri laxmi Narayan stotram for happy married life

शंखचक्रगदापद्मधर श्रीवत्सलांच्छन ।
मेघश्याम नमस्तुभ्यं त्राहि मां भवसागरात् ॥५॥

त्वं माता त्वं पिता बंधुरू सद्गुरूस्त्वं दयानिधीरू ।
त्वत्तोे न्यो न परो देवस्त्राही मां भवसागरात् ॥६॥

न जाने दानधर्मादि योगं यागं तपो जपम ।
त्वं केवलं कुरु दयां त्राहि मां भवसागरात् ॥७॥

न मत्समो यद्यपि पापकर्ता न त्वत्समोेथापि हि पापहर्ता ।
विज्ञापितं त्वेतद्शेषसाक्षीन मामुध्दरार्तं पतितं तवाग्रे ॥८॥

मङ्गलम् भगवान विष्णुः द्य श्री विष्णुसहस्रनाम पाठ मंत्र

Read shri laxmi Narayan stotram for happy married life

Share this story