Samachar Nama
×

बिना बात तुलसी तोड़ना ला सकता है कई मुसीबतें, जानिए इससे जुड़े नियम

tulsi niyam do not pluck tulsi leaves tulsi puja rules

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद ही शुभ और पवित्र माना जाता है इसकी रोजाना पूजा की जाती है और दीपक भी जलाया जाता है इस धर्म को माने वाले हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है तुलसी को देवी मां लक्ष्मी का भी रूप माना जाता है नियमित तुलसी पूजा करने से सुख समृद्धि और धन का आगमन होता है वही धार्मिक शास्त्रों में तुलसी को लेकर कई नियम बताए गए है जिनका ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है

tulsi niyam do not pluck tulsi leaves tulsi puja rules

अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो सुख शांति घर में बनी रहती है वरना जातक को बुरे परिणाम देखने को मिलते हैं शास्त्रों के अनुसार शिव परिवार की पूजा को छोड़कर बाकी सभी देवी देवताओं की पूजा में तुलसी का प्रयोग किया जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ नियम बता रहे हैं जिनका जानना आपके लिए जरूरी है तो आइए जानते हैं। 

tulsi niyam do not pluck tulsi leaves tulsi puja rules

जानिए तुलसी पौधे से जुड़े नियम-
भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा तुलसी के भोग के बिना पूरी नहीं मानी जाती है धार्मिक रूप से तुलसी के पत्ते तोड़ने और जल अर्पित करने को लेकर कुछ खास नियम बताए गए है जिनका पालन करना जरूरी होता है ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे में विष्णु प्रिय मां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए तुलसी के पत्ते तोड़ते वक्त हाथ जोड़कर उनसे अनुमति लेना बेहद जरूरी है इसके बाद ही तुलसी पत्र तोड़ना चाहिए तुलसी के पत्ते को चाकू, कैंची या नाखून से नहीं तोड़ना चाहिए ऐसा करना उचित नहीं माना जाता है। तुलसी के पत्ते बिना कारण नहीं तोड़ना चाहिए।

tulsi niyam do not pluck tulsi leaves tulsi puja rules

अगर कोई ऐसा करता है तो घर में दुर्भाग्य का सामना व्यक्ति को करना पड़ता है तुलसी जी को जल अर्पित करते हुए सबसे पहले साधक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी तरह का अन्न जल ग्रहण न किया हो। तुलसी में सूर्योदय के समय जल अर्पित करना उत्तम माना गया इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे में जरूरत से अधिक जल न अर्पित करें। तुलसी जी को जल अर्पित करते वक्त आप सिला हुआ वस्त्र न धारण करें। रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को जल नहीं चढ़ाया जाता है ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है। 

tulsi niyam do not pluck tulsi leaves tulsi puja rules

Share this story