Samachar Nama
×

इंटरव्यू में जाने से पहले करें लाल मिर्च का ये असरदार उपाय, हर हाल में मिलेगी सफलता

laal mirch best remedies do these upay of red chilli astro tips for job interview

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर कोई अपने जीवन में खुशहाली और ऐशोआराम चाहता है इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है जिससे जीवन में सफलता हासिल हो सकें। मगर कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है जिससे व्यक्ति निराश हो जाता है और नकारात्मकता से घिरने लगता है

laal mirch best remedies do these upay of red chilli astro tips for job interview

ऐसी स्थिति में ज्योतिषशास्त्र के कुछ उपायों को करना लाभकारी होता है इन जबरदस्त उपायों को करने से जीवन में सफलता तो मिलती ही है साथ ही साथ आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा लाल मिर्च के कुछ असरदार उपायों के बारे में बता रहे हैं जो आपको हर हाल में सफलता दिलाएंगे, तो आइए जानते हैं। 

laal mirch best remedies do these upay of red chilli astro tips for job interview

जानिए लाल मिर्च के असरदार उपाय-
आपको बता दें कि अगर आप अच्छी व मनचाही नौकरी पाने का समपना देख रहे हैं और उन्हें पूरा करना चाहते हैं तो कहीं भी नौकरी के इंटरव्यू के लिए जाने से पहले पांच सूखे लाल मिर्च लें और उसे घर की दहलीज पर रख दें। इसके बाद किसी शुभ काम के लिए जाते वक्त इन मिर्चों पर पैर रखकर निकल जाएं। इस उपाय को करने से इंटरव्यू तो अच्छा होगा साथ ही सफलता भी आपको मिलेगी। वही अगर काफी वक्त से आपके काम अटके हुए है और आप इसे पूरा करना चाहते हैं तो ज्योतिष में बताए गए लाल मिर्च के ये उपाय आप आजमा सकते हैं लाल मिर्च के 21 दाने लेकर किसी लोटे में पानी भरकर उसमें डाल दें। अब इस पानी को अपने उपर से सात बार वार लें और बाहर सड़क पर फेंक दें।

laal mirch best remedies do these upay of red chilli astro tips for job interview

ऐसा करने से आपके सभी अटके काम जल्द ही पूरे हो जाएंगे और आपकी परेशानियां भी दूर होंगी। वही बुरी नजर से छुटकारा पाने के लिए आप लाल मिर्च को लेकर सात बार बुरी नजर लगने वाले पर से घुमाए। इसके बार इन मिर्चों को चुल्हे पर जला दें। ऐसा करने से बुरी नजर उतर जाती है और खुशहाली आती है वही अगर घर में बरकत नहीं हो रही है तो ऐसे में आप साल लाल मिर्च लें और एक रुमाल में बांधकर ऐसी जगह पर रख दें जहां धन रखा जाता है इस उपाय को आजमाने से घर में बरकत होने लगेगी और आर्थिक समस्याएं भी दूर हो जाएंगी। 

laal mirch best remedies do these upay of red chilli astro tips for job interview 

Share this story