चीन ने शच्येन-26 उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
May 29, 2025, 20:06 IST
बीजिंग, 29 मई (आईएएनएस)। चीन ने उत्तर पश्चिमी चीन के कानसू प्रांत में स्थित च्यूछुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर में लॉन्ग मार्च 4 बी वाहक रॉकेट का उपयोग करके शच्येन-26 उपग्रह (प्रैक्टिस-26 उपग्रह) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
उपग्रह ने पूर्व निर्धारित कक्षा में सुचारू रूप से प्रवेश किया और प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा।
इस उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से भूमि सर्वेक्षण, पर्यावरण शासन आदि क्षेत्रों में किया जाता है। यह राष्ट्रीय आर्थिक निर्माण के लिए सूचना सेवाएं प्रदान करता है।
बता दें कि यह मिशन लॉन्ग मार्च श्रृंखला के वाहक रॉकेटों की 579वीं उड़ान है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/