डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान प्रेम फिर उजागर — अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ, पाकिस्तान को सिर्फ 19% क्यों दी भारी छूट?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान प्रेम एक बार फिर सामने आया है। ट्रंप ने 30 जुलाई को भारत के खिलाफ 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए अनिर्दिष्ट जुर्माने की भी बात कही थी। लेकिन अब ट्रंप ने पाकिस्तान को टैरिफ में भारी छूट दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के ऊपर केवल 19 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। दिलचस्प बात है कि पाकिस्तान के टैरिफ में कटौती करके उसे कम कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पारस्परिक व्यापार नीति में बदलाव करते हुए दर्जनों देशों के लिए नई टैरिफ दरों की लिस्ट जारी की है।वॉइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि 'ये संशोधन इस आदेश की तारीख से 7 दिन बाद पूर्वी डेलाइट समयानुसार रात 12.00 बजे या उसके बाद गोदाम में प्रवेश किए गए या गोदाम से निकाले गए सामानों पर प्रभावी होंगे।' इस लिस्ट से दुनिया भर में देशों के लिए टैरिफ दर में अहम बदलाव देखा गया है
सीरिया पर सबसे ज्यादा टैरिफ
सीरिया 41% टैरिफ के साथ लिस्ट में सबसे टॉप पर है
लाओस और म्यांमार पर भी 40 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगाया गया है
स्विटजरलैंड पर 39 प्रतिशत का भारी टैरिफ लागू किया गया है
इराक और सर्बिया पर 35 प्रतिशत की भारी दर से शुल्क लगाया गया है
लिस्ट के अनुसार, ब्राजील और ब्रिटेन पर 10 प्रतिशत और न्यूजीलैंड पर 15% की कम दरों से टैरिफ लगाया गया है। भारत की टैरिफ लिस्ट में बदलाव न होने अमेरिका-भारत के संबंधों में तनाव का संकेत देता है।