यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम की जरूरत: ट्रंप का बड़ा बयान, रूस पर भी जताई नाराजगी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर वैश्विक सुरक्षा को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत के बाद ट्रंप ने साफ कहा है कि अब यूक्रेन को ‘पैट्रियट मिसाइल सिस्टम’ की सख्त जरूरत है। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमलावर रवैये को अनुचित बताते हुए कहा – “वो बस मारता जा रहा है, ये ठीक नहीं है।”
ट्रंप ने अपने प्रसिद्ध अंदाज़ में कहा, “पैट्रियट मिसाइल एक कमाल का हथियार है… उन्हें इसकी जरूरत पड़ेगी क्योंकि उन पर जबरदस्त हमला हो रहा है।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका इस दिशा में जल्द कोई ठोस कदम उठा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह ‘पैट्रियट मिसाइल सिस्टम’ क्या है और क्यों इसे यूक्रेन के लिए इतना अहम माना जा रहा है।
क्या है पैट्रियट मिसाइल सिस्टम?
पैट्रियट (PATRIOT) का पूरा नाम है – Phased Array Tracking Radar to Intercept On Target। यह अमेरिका का सबसे उन्नत और भरोसेमंद एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे रेथियॉन टेक्नोलॉजीज नामक अमेरिकी कंपनी ने विकसित किया है। यह सिस्टम हवा में आने वाले किसी भी खतरे जैसे – मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट को पहचानकर उन्हें आसमान में ही नष्ट करने की क्षमता रखता है।
इसकी रेंज बेहद प्रभावशाली है। यह लगभग 5,000 किलोमीटर तक दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रख सकता है और इसका हमला करने की स्पीड 5,800 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक होती है। यानी, दुश्मन की किसी भी तेज़ रफ्तार वाली मिसाइल को यह सिस्टम पलभर में पहचान कर जवाब देने में सक्षम है।
एकसाथ 20 लक्ष्यों को मार गिराने की क्षमता
इस सिस्टम की सबसे बड़ी ताकत है – इसका एकसाथ 20 टारगेट को ट्रैक और नष्ट करने की क्षमता। यह पूरी तरह से रडार-गाइडेड सिस्टम है, यानी इसे रडार निर्देशित करता है जिससे इसकी सटीकता और गति बेमिसाल होती है। युद्ध में इसका प्रयोग दुश्मन के एयरबॉर्न हथियारों को हवाई क्षेत्र में ही रोकने और तबाह करने के लिए किया जाता है। यही कारण है कि यूक्रेन इसे "स्काई शील्ड" यानी आकाश की ढाल मानता है, और चाहता है कि अमेरिका इसकी आपूर्ति फिर से शुरू करे। युद्धग्रस्त क्षेत्रों और मुख्य शहरों को ड्रोन व मिसाइल हमलों से बचाने के लिए यह सिस्टम निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
जेलेंस्की की अपील, ट्रंप की हामी
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप से हुई बातचीत के दौरान साफ कहा – "हमें स्काई डिफेंस मजबूत करनी है।" इस पर ट्रंप ने सहमति जताई और भरोसा दिलाया कि अमेरिका इस दिशा में फिर से सहयोग बढ़ा सकता है। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने संयुक्त रक्षा उत्पादन और संयुक्त निवेश जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की। इस बैठक को लेकर एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बताया – “बातचीत बेहद सकारात्मक रही है। हमें उम्मीद है कि अमेरिका फिर से यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने के लिए आगे आएगा।”