×

Protest in Gilgit Baltistan: POK में इमरान सरकार के खिलाफ आक्रोश, चुनाव में धांधली पर हिंसक प्रदर्शन…

 

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के गिलगित-बाल्टिस्तान में एक बार फिर से इमरान सरकार के खिलाफ लोगों का आक्रोश सड़कों पर उतर आया है। प्रधानमंत्री इमरान के खिलाफ हिंसक विरोध शुरू हो गए हैं। आक्रोशित लोगों का कहना है कि हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में धांधली की गई है।  प्रदर्शनकारियों ने अपने गुस्से को दर्शाने के लिए टायर जलाए और सड़क को जाम कर दिया।

हाल में हुए चुनावों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को गिलगित बाल्टिस्तान की 23 विधानसभा सीटों में से ज्यादातर पर जीत हुई है। वो सरकार बनाने की तरफ अग्रसर है। विपक्ष ने चुनावों को धांधली करार दिया है। विपक्षी दलों ने इमरान सरकार पर सत्ता के दुरुपोयग का आरोप लगाया है। बता दें कि भारत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने को लेकर पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया था। भारती विदेश मंत्रालय के बयान में गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना हि्ससा बताया था और इमरान सरकार की ओर से पीओके में कराए गए चुनावों को अवैध करार दिया था।

इमरान सरकार के खिलाफ विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि वे तब तक नहीं हटेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। भारतयी हिस्से में कब्जा जमाए बैठे पाकिस्तान के लिए इन इलाकों में चुनाव महत्वपूर्ण रहे हैं। इस बार वह हताश है।पाकिस्तान का मित्र देश चीन इस इलाके मं पूर्ण रूप से राजनीतिक कंट्रोल चाहता है। ताकि वो अपने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का काम बिना किसी रुकावट के पूरा कर सके। इसके चलते चीन के दबाव में झुके इमरान ने गिलगित बाल्टिस्तान को प्रांतीय राज्य का दर्ज दिया है।

Read More…
Mumbai Terror Attack: मुंबई आतंकी हमले के 12 साल पूरे, जब गोलियों से दहल उठी मायानगरी तो…
Farmers Protest: अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर बवाल, किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले…