×

आखिर क्यों कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में मुनीर के श्रीलंका दौरे की हो रही खूब चर्चा? सामने आई ये बड़ी वजह

 

जहाँ एक ओर पाकिस्तान की जनता गरीबी से जूझ रही है और शहबाज शरीफ सरकार पैसे के लिए कभी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) तो कभी चीन जैसे देशों का रुख कर रही है, वहीं देश के सेना प्रमुख असीम मुनीर एक अलग ही आलीशान दुनिया में जी रहे हैं। मुनीर 20-24 जुलाई के बीच श्रीलंका की यात्रा पर जा रहे हैं, जो किसी कूटनीतिक दौरे से कम और करदाताओं के पैसे से शाही छुट्टी ज़्यादा लग रही है।

मुनीर का आगामी विदेश दौरा बेहद आलीशान होने वाला है, जिसमें वे एक विशेष विमान से श्रीलंका जाएँगे। श्रीलंका दौरे में वे बाइक एस्कॉर्ट्स का लुत्फ़ उठाएँगे, आलीशान शहरों की सैर करेंगे। मुनीर श्रीलंका में पर्यटन का भी लुत्फ़ उठाएँगे और इसके लिए वे कारों की बजाय कई हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करेंगे। वे श्रीलंका के प्रसिद्ध सिगिरिया रॉक फ़ोर्ट और एडम्स पीक देखने हेलीकॉप्टर से जाएँगे।

पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जहाँ विदेशी कर्ज़ 133 अरब डॉलर से ज़्यादा हो गया है और मुद्रास्फीति, बेरोज़गारी अपने चरम पर है। पाकिस्तानियों को सब्सिडी वाला आटा भी मुश्किल से मिल रहा है, ऐसे में आसिम मुनीर की आलीशान यात्रा पर सवाल उठना लाज़मी है।

माना जा रहा है कि मुनीर इस यात्रा के दौरान कोलंबो के सबसे आलीशान पाँच सितारा होटलों में ठहरेंगे। विडंबना यह है कि जो पाकिस्तान अपने मंत्रियों को ऐसी आलीशान यात्राओं की इजाज़त नहीं देता, वह अपने सेना प्रमुख को लूट रहा है।

मंत्रियों के विदेश दौरों पर रोक, लेकिन मुनीर के लिए खुला ख़ज़ाना

पाकिस्तान सरकार ने कर्ज़ के चलते अपने कैबिनेट मंत्रियों के आधिकारिक विदेश दौरों पर रोक लगा दी है। मंत्रियों के आलीशान होटलों में ठहरने और गैर-ज़रूरी खर्चों पर भी रोक लगा दी गई है। लेकिन पाकिस्तान के ये नियम उसके सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर लागू नहीं होते क्योंकि माना जाता है कि वह अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान की सरकार चला रहे हैं।

मुनीर की आलीशान यात्रा आर्थिक तंगी और महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान के आम लोगों के ज़ख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। और यह पहली बार नहीं है जब मुनीर इस तरह के दौरे पर जा रहे हैं। इससे पहले भी मुनीर ऐसे दौरे कर चुके हैं जिनसे पाकिस्तान के आम लोग नाराज़ हुए हैं। हाल ही में जब वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने गए थे, तो खबरें आईं कि मुलाकात से पहले वे अमेरिका के बड़े मॉल्स में शॉपिंग करने गए थे। आम पाकिस्तानियों ने इसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना की।