×

Pakistan : एक दिन में कोविड-19 से हुई 118 लोगों की मौत

 

पाकिस्तान में रविवार को नए कोरोनावायरस से 118 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश भर में कोरोना से 795,627 लोगों की मौत गई है। पूरा देश संक्रमण की तीसरी लहर से जूझ रहा है।

जियो टीवी ने बताया कि नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 55,128 लोगों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 5,611 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

देश में अब 795,627 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं, उसके साथ ही पूरे देश में 689,812 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

कोरोनावायरस की स्थिति पाकिस्तान में और खराब हो गई है, जिससे वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए एनजीओसी द्वारा कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।

एक दिन पहले जारी बयान के अनुसार, एनसीओसी ज्यादा पॉजिटिव रिपोर्ट करने वाले शहरों में लॉकडाउन लगाने का विचार कर रहा है।

संघीय मंत्रियों के साथ नियोजन, विकास और विशेष पहल असद उमर ने अध्यक्ष के रूप में यह बयान कल आयोजित एक एनसीओसी सत्र में दिया था।

एनसीओसी के अनुसार, लगातार बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के कारण “उच्च रोग प्रसार शहरों में प्रस्तावित लॉकडाउन पर विचार-विमर्श किया गया।”

बयान में इस बात का कोई जिक्र नहीं किया गया है कि मंच किस सकारात्मकता के साथ लॉकडाउन के वारंट को पर्याप्त मानता है।

एनसीओसी ने स्पष्ट किया था कि लॉकडाउन लागू होने से पहले हितधारकों के साथ वार्ता की जाएगी।

–आईएएनएस