सीजफायर के लिए तैयार हुआ हमास, लेकिन क्या इजरायल मान जाएगा? जानें मौजूदा हालात
इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। जंग के बीच इजरायली सेना गाजा पर लगातार ताबड़तोड़ हमले कर रही है। इस बीच इजरायल की ओर से बृहस्पतिवार को कहा गया है कि उसे हमास की तरफ से युद्ध विराम का नया प्रस्ताव मिला है। एक इजरायली अधिकारी ने हमास के इस प्रस्ताव को व्यावहारिक बताया है। हालांकि, इसके बारे में अधिक विवरण साझा नहीं किया है। हमास ने एक बयान में पुष्टि करते हुए कहा है कि उसने मध्यस्थों को प्रस्ताव भेजा है।
भुखमरी की कगार पर है गाजा
हमास की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब शीर्ष अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ यूरोप की यात्रा पर आने वाले हैं, जहां वह पश्चिम एशिया के प्रमुख नेताओं से मिलकर युद्ध विराम के नवीनतम प्रस्ताव और बंधकों की रिहाई पर चर्चा करेंगे। इससे पहले एक दिन पहले बुधवार को 100 से अधिक मानवाधिकार समूहों ने कहा था कि इजरायल की नाकेबंदी और जारी सैन्य हमले गाजा पट्टी में फलस्तीनियों को भुखमरी की ओर धकेल रहे हैं।
गाजा में जारी है इजरायल की सैन्य कार्रवाई
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायल की ओर से गाजा लगातार सैन्य कार्रवाई की जा रही है। हाल के दिनों में इजरायल ने यहां हमले तेज किए हैं। हमलों के साथ-साथ इजरायल ने गाजा पट्टी में अपना विस्तार भी बढ़ाया है और 50 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र पर नियंत्रण भी कर लिया है। हालात यह हैं कि हमलों में फलस्तीन लोगों के मकान, कृषि भूमि और बुनियादी ढांचे इस हद तक तबाह हो चुके हैं कि अब वहां रहना असंभव है।
गाजा में कितने लोगों की हुई मौत?
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया था कि सात अक्टूबर, 2023 को लड़ाई शुरू होने के बाद से अब तक 59,029 लोग मारे जा चुके हैं और 1,42,135 अन्य घायल हुए हैं। मंत्रालय ने यह नहीं बताता था कि लड़ाई में कितने नागरिक और कितने लड़ाके मारे गए हैं। उसका यह जरूर कहना है कि मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। इजरायल और हमास के बीच जंग सात अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी, जब हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इजरायल सैन्य कार्रवाई कर रहा है जो लगातार जारी है।