×

सीरिया में चर्च के अंदर बड़ा हमला! प्रार्थना के बीच की गोलियों की बौछार, फिर खुद को बम से उड़ाया, 20 लोगों की मौत

 

सीरिया में एक चर्च के अंदर आत्मघाती हमला होने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क के ड्वेला इलाके में स्थित मार एलियास चर्च में प्रार्थना करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया। रॉयटर्स के मुताबिक एक व्यक्ति ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने चर्च के अंदर खुद को उड़ा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चर्च के अंदर चीजें बिखरी हुई हैं। काफी धब्बे दिखाई दे रहे हैं। साथ ही मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा है।

पादरी ने बताया क्या हुआ?

वहीं, चर्च के एक पादरी ने बताया कि सबसे पहले बाहर से गोलियों की आवाज सुनाई दी। करीब दो मिनट तक गोलियां चलती रहीं। उन्होंने बताया कि दो ने हमला किया और अंदर घुसकर खुद को उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि धमाके के वक्त चर्च के अंदर करीब 400 लोग मौजूद थे।