×

जिनपिंग सरकार का जाल, चीन की 500 कंपनियां बांग्लादेश में कर रहीं कारोबार

 

चीन की जिनपिंग सरकार भारत के पड़ोंसी देशों मे अपनी जड़ें मजबूत करने का प्रयास कर रही है। पड़ोसी देशों को चीन कर्ज और निवेश के जाल में फंसाने में लगा है। पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश में चीन सरकार ने निवेश का जाल फैलाया है। शेख हसीना सरकार भी चीनी कंपनियों को मनमाफिक सुविधाएं मुहैया कराने में लगी है।

चाइना याबांग इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी के चेयरमैन झू झियाओचू ने शुक्रवार को मीडिया से बात की। यह चीन की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी है। इस दौरान कंपनी के चेयरमैन झू ने बांग्लादेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बांग्लादेश इन्वेस्टमेंट के हिसाब से सबसे बेहतर स्थान है। यहां जनसंख्या ज्यादा है तो कारोबार की काफी संभावनाएं है।  चाइना याबांग कंपनी चीन की उन 500 कंपनियों में शामिल है जो चीन में निवेश कर रखी है। बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार ने दो जिलों में कुल 100 एकड़ जमीन लीज पर दी है।

झून ने कहा कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ ग्रोथ कर रही है। यहां लोग शांति से काम करना चाहते हैं। यूएन से भी बांग्लादेश को मदद मिलती है। यहां टेक्सटाइल और प्रिटिंग के सेक्टर में काफी संभावनाएं है। ग्लोबल कंपनियों के लिए बांग्लादेश सबसे बेतहर जगह है। यहां पर विशेष कर ट्रेडीशनल इंडस्ट्रीज का स्कोप काफी ज्यादा है। अब चीन इस पर काम करने में लगा है। 10 साल पहले अफ्रीका, दक्षिण एशिया और नॉर्थ कोरिया का हमने दौरा किया था। निवेश को लेकर हम जगह की तलाश में थे। इस बीच पांच साल पहेल निवेश के हिसाब से बांग्लादेश को चुना है।

Read More…
Kerala Plane Crash: केरल विमान हादसे के हो सकते हैं ये तीन बड़े कारण
Coronavirus Updates: कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 लाख के करीब, 24 घंटे में 61 हजार नए केस