×

UKraine Military Plane Crash: यूक्रेन में हादसे का शिकार हुआ एयरफोर्स का विमान, 22 लोगों की मौत

 

यूक्रेन में एक विमान हादसे का शिकार होने से लोगों में चीख-पुकार मच गई। दरअसल, वायुसेना का विमान उड़ान के दौरान क्रैश होने की खबर ने सबको हैरान कर दिया। इस हादसे में मिलिट्री कैडेट्स सहित 22 लोगों की मौत की खबर है। यूक्रेन के एक मंत्री ने AFP को बताया कि हादसे में 2 अन्य लोगों को भी तलाशा जा रहा है। विमान में 28 लोग सवार होकर सफर तय कर रहे थे।

इनमें से 21 सैन्य छात्र थे। मंत्री एंटोन गेराशंको ने कहा कि हादसे में 22 लोग मारे गए हैं जबकि दो लोग घायल हो गए। अन्य दो जनों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट प्लेन में 28 लोग सवार थे। हदासा होने की वजह का पता नहीं लग पाया है। यूक्रेन के राष्ट्रवति वलोडिमिर जेलेंस्की ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा कि हम हादसे की त्रास्दी और कारणों की जांच के लिए तत्काल आयोग का गठन कर रहे हैं। साथ ही कहा कि वो शनिवार को घटनास्थल का जाएजा लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एंटोनोव-26 परिवहन विमान यूक्रेन के समयानुसार रात 8.50 बजे चुहिव एयरफोर्स वाई अड्डे से दो किलोमीटर दूर विमान हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना इतनी तेज थी कि हादसे के बाद विमान में आग लग गई। आग पर काबू पाने में एक घंटे का वक्त लग गया। बता दें कि विमान में सवार लोगों ने सोचा भी नहीं था कि वो उनका आज आखिर दिन हैं। खुशनुमा शुरू हुआ सफर हादसे के बाद चीख पुकार में बदल गया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले वो दुर्घटना के शिकार हो गए।

Read More…
Dungarpur violence: डूंगरपुर हाइवे पर 40 घंटे से आगजनी-तोड़फोड़, अब तक 30 वाहन फूंके….
Sushant Singh Rajput Case: NCB गेस्ट हाउस पहुंची दीपिका पादुकोण, ड्रग्स केस में पहली बार पूछताछ