सिंगापुर दौरा: मंदिर, मस्जिद औऱ आईएनएस सतपुडा पहुंचे पीएम मोदी, आज शाम तक लौटेंगे भारत
Jun 2, 2018, 14:41 IST
जयपुर। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के आखिरी दौर में शनिवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस से मिले। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी और वैश्विक हितों से संबंधित सभी सुरक्षा मुद्दों पर विचार विमर्श किए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने श्री मरम्मन मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती प्रदान करते हुए सिंगापुर के पौराणिक हिंदू मंदिर में पूजा की।