×

आज कहर ढाएगा अमेरिका? ट्रंप के टैरिफ वॉर से भारत पर क्या-क्या असर, देखिए लिस्ट

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जवाबी टैरिफ का नया दौर शुरू कर दिया है। सोमवार को उन्होंने 14 देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया। खास बात यह है कि इस दौरान देशों पर 40 फीसदी तक टैरिफ लगाया गया है। हालांकि, भारत इस शुरुआती सूची में शामिल नहीं है। ये नई दरें 1 अगस्त से लागू होने जा रही हैं। ट्रंप ने अलग-अलग देशों को पत्र लिखकर नई टैरिफ दरों की जानकारी दी है। उन्होंने चेतावनी संदेश भी दिया है। इसमें कहा गया है, 'अगर आप किसी भी कारण से अपना टैरिफ बढ़ाने का फैसला करते हैं, तो आप जो भी डेटा चुनेंगे, वह आप पर लागू टैरिफ में जुड़ जाएगा।' ट्रंप की शुरुआती घोषणा में जापान और दक्षिण कोरिया का नाम था। दोनों देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है। किस देश पर कितना टैरिफ बांग्लादेश- 35 प्रतिशत

बोस्निया और हर्जेगोविना- 30 प्रतिशत कंबोडिया- 36 प्रतिशत

इंडोनेशिया- 32 प्रतिशत जापान- 25 प्रतिशत कजाकिस्तान- 25 प्रतिशत

लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक- 40% मलेशिया- 25% म्यांमार- 40% सर्बिया गणराज्य- 35% ट्यूनीशिया गणराज्य- 25% दक्षिण अफ्रीका- 30% दक्षिण कोरिया- 25% थाईलैंड- 36%

जापान और दक्षिण कोरिया अमेरिका के बड़े सहयोगी हैं ट्रंप ने सोमवार को एशिया में अपने दो सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी जापान और दक्षिण कोरिया से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया। उन्होंने इन दोनों देशों के साथ लगातार व्यापार असंतुलन का हवाला देते हुए यह टैरिफ लगाया है।

ट्रंप ने दोनों देशों को चेतावनी दी कि वे अपने आयात शुल्क बढ़ाकर जवाबी कार्रवाई न करें, अन्यथा ट्रंप प्रशासन आयात शुल्क को और बढ़ा देगा, जिससे जापान और दक्षिण कोरिया के ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को नुकसान हो सकता है। ट्रम्प ने जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग को पत्र लिखे हैं।