×

अमेरिका में दो प्लेन टकराए, रिपब्लिकन असेंबली मेंबर सहित 7 लोगों की दर्दनाक मौत

 

अमेरिका में हवाई दुर्घघटना होने की दर्दनाक खबर सामने आई है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। अलास्का के सोलडोन्टा शहर के कुछ किलोमीटर दूर हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, दो छोटे विमान उड़ान के दौरान हवा में टकरा गए हैं। हवाई हादसे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के स्टेट असेंबली का एक मेंबर गैरी नोप भी शिकार हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुए दोनों एयरक्राफ्ट सिंगल इंजन वाले थे। बताया जा रहा है कि बैलिललैंड डीएचसी-2 बीवर और पाइपर-पी-12 हवा में दुर्घटना का शिकार हो गए। दोनों ही विमानों ने सोलडोन्टा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसके बाद एंकोरेज शहर से करीब 150 मील दूर हवा में आपस में टकरा गए। इस घटना के बाद से सूचना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं। जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि विमानों के टकराने की असली वजह क्या रही। विमानों की दुर्घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि ये हादसा किसकी गलती के कारण हुआ है। हवाई दुर्घटना एयपोर्ट से काफी दूर हुई है। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ था। विमानों के उड़ान भरने के समय में अंतर भी ज्यादा था। घटना के वक्त विजिबिलिटी भी 10 किमी से ज्यादा रही। इसके चलते ये मानना मुश्किल है कि दोनों पायलटों की एटीसी से बातचीत नहीं हुई होगी। फिलहाल विमान हादसे की जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।

Read More…
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक रोक, सफर के लिए करना पड़ेगा और इंतजार
अमेरिकी राष्ट्रपति ने TikTok पर दिया बड़ा बयान, कहा-जल्द लग सकता है प्रतिबंध