×

Twitter Bans Trump: डोनाल्ड ट्रंप पर ट्वीटर का स्थायी बैन, टीम अकाउंट भी किया सस्पेंड…

 

अमेरिकी संसद भवन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की ओर से की गई हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर स्थायी बैन लगाने के बाद उनकी टीम का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया है। इससे परले ट्विटर ने कहा था कि उसने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को आगे हिंसा और भड़काने के जोखिम के चलते स्थायी रूप से निलंबित किया है।

ट्रंप के निजी अकाउंट को स्थायी रूप से बैन करने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विटर पर निशाना साधा था। ट्विटर ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से हाल में किए गए ट्वीट की गहन समीक्षा के बाद आगे और हिंसा के जोखिम के मद्देनजर अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगाई गई है। स्थायी निलंबन के समय ट्रंप के 8.87 करोड़ फॉलोअर थे और वह 51 लोगों को फॉलो कर रहे थे।

बता दें कि तीन दिन पहले ही ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटॉल इमारत में घुसकर हिंसा को अंजाम दिया था। इस हिंसा में एक महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि कांग्रेस के दोनों सदनों ने जो बाइडेन और कमला हैरिस की जीत पर अपनी मुहर लगाई है। अब 20 जनवरी को जो बाइडन देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। वहीं डोनाल्ड ट्रम्प ने पहली बार अपनी हार स्वीकार करते हुए सत्ता हस्तांतरण की बात कही है।

Read More…
Twitter Bans Trump: डोनाल्ड ट्रंप पर ट्वीटर का स्थायी बैन, टीम अकाउंट भी किया सस्पेंड…
Farmers Protest Updates: किसानों के साथ बातचीत में क्यों नहीं हुआ फैसला? कृषि मंत्री ने बताई ये वजह….