×

kabul में रॉकेट हमलों में 6 की मौत, 25 से अधिक घायल

 

अफगानिस्तान में 2 आईईडी विस्फोटों के बाद काबुल के विभिन्न हिस्सों में हुए 14 रॉकेटों के हमलों में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है और 25 से अधिक घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा, 5 लोगों की मौत रॉकेट हमलों में और एक की मौत आईईडी विस्फोट में हुई है।

आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने सिन्हुआ को बताया, “14 रॉकेट 2 छोटे ट्रकों से छोड़े गए थे। इनकी लोकेशन अलग-अलग थीं।”

उन्होंने कहा कि काबुल पुलिस और खुफिया एजेंसी के लोगों ने ट्रकों की लोकेशन का पता लगा कर बचे हुए एक रॉकेट को डिफ्यूज भी कर दिया है।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि रॉकेट काबुल के वजीर अकबर खान और शहर-ए-नवा क्षेत्रों में गिरे। इससे पहले शहर के चेहेल सुतून और अर्जान कीमत क्षेत्रों में 2 विस्फोट हुए थे।

मंत्रालय के अनुसार, 5 मृतकों में एक सुरक्षा बल का सदस्य था। रॉकेट हमलों में घायल हुए लोगों में से अधिकांश को काबुल के शहर-ए-नवा इलाके में इमरजेंसी अस्पताल ले जाया गया।

अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं तालिबान ने अपना हाथ होने से इनकार किया है।

बता दें कि पिछले महीनों में काबुल सहित प्रमुख अफगान शहरों में तालिबान विद्रोहियों और इस्लामिक स्टेट ने कई आतंकवादी हमले किए हैं।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस