समुद्री घोंघों से तड़प रहा था मासूम कछुआ! मसीहा बनकर आए शख्स ने ऐसे बचाई जान, अब VIDEO जीत रहा हर किसी का दिल
इंसानों को अगर कोई परेशानी होती है तो वो रोकर या बोलकर अपना दर्द बयां कर देता है, लेकिन बेजुबान जानवर अपना दर्द शब्दों में बयां नहीं कर पाते। ऐसे में जब भी किसी बेजुबान जानवर को कोई परेशानी होती है तो वो किसी से मदद की उम्मीद करता है और बहुत कम लोग ही उसके दर्द को समझ पाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कछुए के मुंह में कई समुद्री घोंघे फंस जाते हैं, जिसकी वजह से कछुआ दर्द से बुरी तरह तड़पने लगता है।
एक शख्स कछुए के मुंह में फंसे घोंघे को निकालकर उसकी मदद करता है
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कछुआ दर्द से बीच समुद्र में नाव तक पहुंचता है। जब व्यक्ति देखता है तो उसे उस कछुए के मुंह में दर्जनों घोंघे फंसे हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में वह बड़ी सावधानी से एक-एक करके सभी घोंघों को बाहर निकालता है और कछुआ भी बड़ी शांति और धैर्य के साथ खड़ा रहता है। जब सभी घोंघे निकल जाते हैं तो व्यक्ति बड़े प्यार से कछुए को पानी में छोड़ देता है, फिर कछुआ भी आराम से तैरने लगता है।