×

‘गरीबी हो तो ऐसी....' कबाड़ घर के पीछे छिपा आलिशान महल, वायरल वीडियो देखकर हिल जायेगा आपका भी दिमाग 

 

आज के समय में ज़्यादातर लोग जब बोर होते हैं या अपने काम से फुर्सत पाते हैं, तो सोशल मीडिया की गलियों में घूमने निकल पड़ते हैं। उन गलियों में कंटेंट की कभी कमी नहीं होती और इसीलिए जब भी लोग सोशल मीडिया पर जाते हैं, उन्हें ढेरों अनोखे और नए पोस्ट देखने को मिलते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं और रोज़ाना कुछ देर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आप भी तरह-तरह के पोस्ट देखते होंगे। उनमें से कुछ वायरल भी होते होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया?
इस समय वायरल हो रहे वीडियो में एक झोपड़ी दिखाई दे रही है। उस झोपड़ी को देखकर आप भी यही कहेंगे कि ये बेचारे कितने गरीब हैं और इस घर में कैसे रह रहे होंगे, लेकिन इसके बाद का दृश्य ही वीडियो के वायरल होने की वजह है। वीडियो बनाने वाला शख्स उस झोपड़ी के अंदर जाता है और धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहता है। कुछ देर बाद दिखता है कि घर अंदर से वैसा नहीं है। अंदर जाने के बाद वो झोपड़ी एक शानदार घर में बदल जाती है। ऐसा नज़ारा देखना आम बात नहीं है और यह वीडियो आपको भी हैरान कर देगा।

जो वीडियो आपने अभी देखा, उसे X प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख 68 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- घर में अमीर, बाहर गरीब। एक और यूज़र ने लिखा- टैक्स बचाने के लिए। तीसरे यूज़र ने लिखा- ये तो कमाल का जुगाड़ है। चौथे यूज़र ने लिखा- क्या मस्त गरीब लोग हैं। एक और यूज़र ने लिखा- भगवान ऐसी गरीबी सबको दे।