×

पेंशन मिलते ही चचा ने स्टेज पर कर दिया बवाल! वायरल डांस वीडियो देख बोले लोग–'ये है असली रिटायरमेंट प्लान...'

 

सोशल मीडिया की गलियां सुबह से शाम तक अलग-अलग वीडियो और फोटो से भरी रहती हैं। यहां दिनभर ऐसी चीजें पोस्ट होती रहती हैं जिन्हें आप और हम देखते हैं। इनमें से कुछ वायरल भी हो जाती हैं। सोशल मीडिया पर वही वीडियो या फोटो वायरल होती हैं जो सबसे अलग होती हैं, लोगों का मनोरंजन करती हैं या लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचती हैं। आपने भी अपनी टाइमलाइन पर कई वायरल वीडियो और फोटो देखे होंगे। कुछ हैरान करने वाले होते हैं, कुछ मजेदार और कुछ को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। इसके अलावा भी अलग-अलग तरह के पोस्ट वायरल होते रहते हैं। एक वीडियो अभी भी वायरल हो रहा है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा गया है, 'क्या सरकार इन लोगों की वजह से पेंशन बंद कर रही है?' वहीं, वीडियो में लिखा है, 'इसलिए सरकार पेंशन बंद कर रही है। पेंशन का दुरुपयोग करना कोई चाचा से सीखे.' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दादा जी क्या पूरी पेंशन डांस में खर्च कर देंगे? दूसरे यूजर ने लिखा- पता नहीं आजकल के बूढ़ों को क्या हो गया है। तीसरे यूजर ने लिखा- सभी पेंशनर्स को भेज दो। एक और यूजर ने लिखा- बूढ़े लोग एन्जॉय क्यों नहीं कर सकते।