बाढ़ जैसे हालात में स्कूल जाती बच्ची का तंज भरा वीडियो वायरल, बोली 'नेता जी आप मौज करो...'
Jul 9, 2025, 16:15 IST
इन दिनों बारिश के कारण हर जगह जलभराव की समस्या बनी हुई है। कई स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं, जबकि कुछ जगहों पर बच्चे अभी भी स्कूल जा रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का स्कूल जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्कूल यूनिफॉर्म पहने घुटनों तक पानी में स्कूल जा रही है। वीडियो में छात्रा बड़े ही व्यंग्यात्मक अंदाज में कहती है कि 'नेता जी, आप मौज करो, हम आपके साथ हैं'।
कहाँ बंद हैं स्कूल?
देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और चमोली समेत उत्तराखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। भूस्खलन और नदियों में बाढ़ की आशंका के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। यहाँ भी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद हैं।