2 महीनों में बनकर हुई यह अनोखी ईमारत
May 4, 2018, 15:00 IST
जयपुर। अगर आपको नई -नई चीजों को देखने का शौक है तो ताईवान के बुदाई कस्बे में जा सकते है।
इस जगह पर एक चर्च बना है जो सैंडल के आकार की है। जिसे देखने के लिए हर साल हजारों पर्यटक आते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस चर्च को बनाने में तकरीबन 320 ग्लास के टुकडें और हजारों सरियों का इस्तेमाल किया गया है।
यह चर्च 2 महीने में ही बनकर तैयार हो गई जो 5 फीट लंबी और 36 फीट चौड़ी है।
कांच से बनाई गई इस खूबसूरत चर्च को किसी को भी हाथ लगाने की मनाही नही है।