×

आखिर कौन था वो अय्याश दीवान जिसकी वजह से वीरान हो गए 84 गांव, इस वायरल विडियो में जानिए 'कुलधरा' की भयानक कहानी 

 

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,, राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में कुलधरा गांव 200 सालों से वीरान पड़ा है। इस गांव को लोग अब भूतों का डेरा कहने लगे हैं। रेगितान के बीच इस गांव में दिन के उजाले में कई लोग घूमने पहुंच जाते हैं लेकिन अंधेरा होते होते फिर से सन्नाटा पसरने लगता है। यहां पढ़ें कुलधरा से जुड़ी कहानी

<a href=https://youtube.com/embed/L68Tprnp58M?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/L68Tprnp58M/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="Kuldhara Village Jaisalmer | World's Most Haunted Village | कुलधरा गांव की भूतिया कहानी और इतिहास" width="1222">

पालीवालों का था ठिकाना
दुनिया में भूत प्रेत की उपस्थिति और उसके बारे में कहानियां किस्सों की कमी नहीं है। कोई विश्वास करता हैं कोई नहीं। लेकिन कुलधरा को लेकर स्थानीय लोगों के बीच कई कहानियां सुनने को मिलती हैं। कभी ये गांव पालीवाल ब्राह्मणों का ठिकाना था।

अय्याश दीवान की बुरी नजर
जैसेलमेर से 18 किलोमीटर दूर कुलधरा के बारे में कहा जाता हैं ये गांव श्रापित गांव हैं। करीब 200 साल पहले जैसलमेर रियासत में एक अय्यास दीवान हुआ करता था, जिसका नाम सालम सिंह था। उसने एक बार इस गांव की एक खूबसूरत लड़की को कुंवे पर पानी भरते देख लिया। उसकी बुरी नजर उसपर ऐसी पड़ी की उसे पाने के लिए उसने गांव के बीच उसे पाने का प्रस्ताव रख दिया।

सुंदरता से मोहित दीवान के खिलाफ पूरा गांव खाली
गांव की ब्राह्मण युवती पर आसक्त दीवान का प्रस्ताव कुलधरा के रहने वालों को मंजूर नहीं था। ग्रामीण ब्राह्मण थे तथा इन्होंने अपनी बेटी की शादी इस अय्याश से नहीं होने देने की ठान ली थी। वे खेती किसानी करने वाले ये ग्रामीण दीवान से लड़ तो नहीं सकते थे इसलिए उन्होंने इकट्ठे हो एक फैसला लिया। पूरा गांव खाली करने पर सहमत हुए।

इज्जत की खातिर गांव छोड़ देंगे और फिर 84 गांव हुए खाली
कहा जाता है कि दीवान की इरादों को भांपकर ग्रामीण एकजुट हुए। एक ही रात में कुलधरा के साथ ही समाज के 84 गांव खाली हो गए। कहते हैं ये साधन संपन्न लोग एक रात में ही अपने हजारों परिवारों को लेकर यहां से पलायन कर गए।

यहां कोई बस नहीं सकेगा
यह भी बताया जाता है कि गांव खाली करते समय श्राप पालीवाल समाज के लोगों ने श्राप दिया था कि उनके बाद यहां कोई भी बस नहीं सकेगा। और ऐसा ही हुआ आज तक इन गांवों में कोई बस नहीं सका है। रात को तो यहां कोई रुकता भी नहीं है।

अचानक फिर चर्चा में आया कुलधरा
हालं ही वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट और हिस्टोरिकल डेस्टिनेशन कुलधरा में तोड़फोड़ और दीवार तोड़ने का वीडियो सामने आया था। एक सिरफिरे ने लात मारकर यहां की दीवार गिरा दी थी। इसके बाद पुलिस भी एक्शन में आई। अब युवक का माफी मांगते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।