इस जगह पर फोटो खींचना पड़ सकता है आपको महॅगा
May 13, 2018, 14:27 IST
जयपुर। स्विटजरलैंड एक ऐसी जगह है जहॉ हर कोई जाना चाहता है। रही बात फोटोग्राफी की तो इसके बिना तो स्विटजरलैंड की यात्रा पूरी नही होती है।
लेकिन स्विटजरलैंड में ऐसा गांव है जिसका नाम बर्गुन है। यह गॉव बेहद खूबसूरत है।
अगर आप इस गॉंव में फोटोग्राफी करते हो इसके लिए आपको 413 डॉलर की रकम का जुर्माना भर पड़ सकता है।
ऐसा करना यहॉं की सरकार ने नहीं बल्कि गांव में रहने वाले लोगों ने इसका फैसला लिया है। इसमें एक नोटिस लिखा है कि फोटोग्राफी बैन है।